राजधानी में रविवार को सुबह ट्रिपट म’र्डर से स’नसनी फै’ल गई है। पटना के रा’नीतालाब थाना क्षेत्र के सैदाबाद इ’लाके में सेना के जवान ने कार के अंदर पत्नी और सोली की गो’ली मा’रकर ह’त्या कर दी। वा’रदात के बाद उसने खुद को भी गो’ली से उ’ड़ा लिया।फा’यरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंचे तो तीनों गाड़ी में ल’हूलु’हान पड़े थे। जबकि, गाड़ी में दो बच्चे और कार चालक सुरक्षित थे। घट’ना के बाद स्थानीय लोग तीनों को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टरों ने उनको मृ’त घोषित कर दिया। मृ’त’कों की पहचान भोजपुर जिले के गढ़हनी थाना क्षे’त्र के लालगंज गांव के रहने वाले सेना के जवान विष्णु शर्मा (35), उनकी पत्नी दामिनी (32) और साली खुशबू के रूप में हुई है।
विष्णु गुजरात में तै’नात था। जबकि खुशबू की दस दिन पहले ही शादी हुई थी। जानकारी पर द’लब’ल के साथ पुलिस जांच के लिए पहुंच गई है।गौरतलब है कि गुजरात मे पदस्थापित भोजपुर के ग’ड़हनी थाना के लालगंज तरारी के रहने वाले सेना के जवान विष्णु शर्मा डें’गू से पी’ड़ित थे। बीमा’री की जां’च कराने वे रविवार को अपनी ससुराल से पत्नी, साली और और अपने दो बच्चों को लेकर कार से पटना एम्स आ रहे थे। गाड़ी ड्राइवर चला रहा था।ड्राइवर मिथिलेश ठाकुर ने बताया पटना लौटते समय आर्मी जवान का पत्नी और साली से किसी बात को लेकर वि’वाद हो गया। तीनों आपस में ब’हस करने लगे। वि’वाद के बाद पटना के रानीतालाब थाना क्षेत्र के सैदाबाद इ’लाके पहुंचते ही अ’चानक चलती हुई कार में विष्णु ने ला’इसेंसी सिक्सर से अं’धा’धुंध गो’ली चलानी शुरू कर दी।जवान ने पहली गो’ली साली को और दूसरी पत्नी को मा’री। इसके बाद स्वयं को भी से उड़ा लिया। वार’दात के बाद ड्राइवर ने कार रो’क दी और शोर करना शुरू कर दिया।
आवाजें सुनकर आसपास में काम कर रहीं महिलाएं और अन्य लोग कार के पास पहुंचे और पुलिस को सू’चना दी. घाय’लों को तुरंत इ’लाज के लिए बिक्रम पीएचसी लाया गया। जहां तीनों को डॉक्टरों ने मृ’त घोषित कर दिया। रानीतालाब तालाब थाने की पुलिस ने श’व को क’ब्जे में लेकर पोस्टमा’र्टम के लिए भेज दिया है। डीएसपी मनोज पांडेय ने बताया कि ड्राइवर से पूछताछ चल रही है। मृ’तक के दोनों बच्चे सुरक्षित हैं। परिवार वालों के अनुसार जवान सनकी मि’जाज का था।
Leave a Reply