सिटी डीएसपी राजवंश सिंह ने कहा कि देर रात सूचना मिली कि स्टेशन चौक के पास कुछ बदमाश जुटे हैं। इस सूचना पर बबरगंज थानेदार पवन कुमार, मोजाहिदपुर थानेदार प्रमोद साह और रेल पुलिस को घेराबंदी करने के लिए कहा गया। बाद में कोतवाली इंस्पेक्टर अमर विश्वास भी स्टेशन चौक पर पहुंचे। बदमाशों ने मो. टिंकू की फल दुकान में ह’थियार छिपा दिया था।
ब’दमाश अभी नाम-पता गलत बता रहा है। इसका सत्यापन किया जा रहा है। डीएसपी ने कहा कि अप’राधी किसी बड़ी घ’टना या लू’ट की घ’टना के लिए स्टेशन पर जुटे थे।
Leave a Reply