BHAGALPURBIHARBreaking NewsCRIMESTATE

#BHAGALPUR; बड़ी वा’रदात की तैयारी कर रहे मुंगेर के 5 अ’पराधी लोडेड ऑटोमेटिक पि’स्टल के साथ गि’रफ्तार…

भागलपुर में किसी बड़ी वा’रदात को अं’जाम देने मुंगेर से पहुंचे पांच बद’माशों को देर रात पुलिस ने स्टेशन चौक पर से गिर’फ्तार कर लिया। अप’राधियों के पास से लोडेड ऑटोमेटिक पि’स्टल ब’रामद किया गया है। साथियों की धरप’कड़ होते देख दो बद’माश हथि’यार के साथ भा’गने में सफल हो गए। पुलिस ने ब’दमाशों की दो बा’इकें भी ज’ब्त की है। कोतवाली थाने में पुलिस टीम बद’माशों से पूछताछ कर रही है।

सिटी डीएसपी राजवंश सिंह ने कहा कि देर रात सूचना मिली कि स्टेशन चौक के पास कुछ बदमाश जुटे हैं। इस सूचना पर बबरगंज थानेदार पवन कुमार, मोजाहिदपुर थानेदार प्रमोद साह और रेल पुलिस को घेराबंदी करने के लिए कहा गया। बाद में कोतवाली इंस्पेक्टर अमर विश्वास भी स्टेशन चौक पर पहुंचे। बदमाशों ने मो. टिंकू की फल दुकान में ह’थियार छिपा दिया था।

ब’दमाश अभी नाम-पता गलत बता रहा है। इसका सत्यापन किया जा रहा है। डीएसपी ने कहा कि अप’राधी किसी बड़ी घ’टना या लू’ट की घ’टना के लिए स्टेशन पर जुटे थे।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.