Breaking NewsCRIMEUTTAR PRADESH

#UP; क्लास में शोर म’चाने पर प्रधानाध्यापक ने की बच्चों की बे’रहमी से पि’टाई , 6 बच्चे हुए बे’होश…

लखनऊ के अहमामऊ स्थित आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य ने कक्षा में शो’र म’चाने पर स्कूली बच्चों की बेहरहमी से पिटाई कर दी। पि’टाई से कई छात्र बे’होश हो गए। आक्रो’शित बच्चों के परिजनों ने प्रधानाचार्या के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए सुलतानपुर हाइवे जाम कर प्र’दर्शन शुरू कर दिया। मौके पर पहुंची गोसाईगंज पुलिस के प्रधानाचार्या प्रदीप मिश्रा को हि’रासत में लेने के बाद परिजनों ने प्रद’र्शन समाप्त किया।जानकारी के मुताबिक शनिवार की सुबह कक्षा में शिक्षक के न होने पर कक्षा 6 के छात्र शो’र म’चा रहे थे। बच्चों का शोर सुनकर प्रधानाचार्या प्रदीप मिश्र ना’राज को गए।

गु’स्से में कक्षा के अंदर पहुंचे प्रधानाचार्य ने छात्रों की पि’टाई शुरू कर दी। उनकी पि’टाई से कक्षा 6 में पढ़ने वाले अहमामऊ निवासी छात्र सुखमी लाल, दीक्षा, गरिमा,चांदनी, लक्ष्मी व श्रीलाल बेहोश हो गए। कक्षा में छात्रों के बेहोश होते हुए प्रधानाचार्य के हाथ पांव फूल गए जबकि दूसरे छात्रों में भ’गदड़ म’च गई। कुछ छात्रों ने इसकी जानकारी छात्रों के परिजनों को दी। इसके बाद उग्र ग्रामीणों व परिजन विद्यालय पहुंचकर हंगा’मा करने लगे। ना’राज परिजनों ने प्रधानाचार्य की गि’रफ्तारी की मांग को लेकर सुलतानपुर रोड जाम कर प्रद’र्शन करना शुरू कर दिया।

इससे घंटे भर तक सड़क पर लम्बा जाम लग गया। प्रधानाचार्य प्रदीप मिश्र की गि’रफ्तारी के बाद गांव वालों ने जाम समाप्त किया। ग्रामीणों का आ’रोप है कि प्रधानाचार्य की नियुक्ति के बाद स्कूल पढ़ाई कम और राजनीति अधिक हो रही है।इस्पेक्टर गोसाईगंज डीके उपाध्याय ने बताया कि पी’डित छात्र-छात्राओं का मेडिकल कराकर मुकद’मा द’र्ज कर लिया गया। वहीं, सीएचसी गोसाईगंज पर छात्रों के मे’डिकल में पांच घंटे लग गए।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.