BIHARBreaking NewsPATNAPoliticsSTATE

#PATNA; तेजप्रताप यादव ने जगदानंद को दी बधाई कहा- ‘वो तो मेरे चाचा हैं, मैंने दूध पिलाया’

लालू परिवार में तकरार-दरार की खबरों पर पर्दा डालते हुए तेज प्रताप यादव (Tejpratap yadav) ने नए प्रदेश अध्यक्ष (RJD state president) को बधाई दी और कहा कि जगदानंद बाबू हमारे चाचा हैं। हमलोग दोनों भाई इनकी गोद में खेले हैं। जब इनके हाथ में प्रदेश राजद (RJD) की कमान देने की बात आई तो मैंने फोन करके अपने घर बुलाया और दूध पिलाया। राजद राज्य परिषद की बैठक में तेजप्रताप ने कहा कि जगदानंद सिंह (Jagdanand singh) की छवि ईमानदार एवं कर्मठ नेता की रही है। इनके नेतृत्व में राजद आगे बढ़ेगा। उन्होंने मंच पर बैठे डॉ. रामचंद्र पूर्वे (Ramchandra poorve) एवं अब्दुल बारी सिद्दीकी (Abdul bari siddiqi)की भी तारीफ की और कहा कि इनके साथ भी खेलते हुए हमारा बचपन बीता है।

अब हमलोग इनके मार्गदर्शन में पार्टी को नई ऊंचाई पर पहुंचाएंगे।तेज प्रताप (Tejpratap yadav) ने राजद कार्यकर्ताओं से कहा कि संकल्प लें कि हम सब मिलजुलकर लालू प्रसाद (Lalu prasad yadav)को जेल से बाहर निकालेंगे। मीडिया से बात में रामचंद्र पूर्वे से अपने विवादों को खारिज करते हुए तेजप्रताप ने कहा कि उनसे मेरा कोई म’तभेद नहीं है। उन्होंने पार्टी के लिए बहुत कुछ किया है।राजद के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने बिहार में सत्ता परिवर्तन की ल’ड़ाई का एलान किया और कार्यकर्ताओं से 2010 के लिए एकजुट होने की अपील की। उन्होंने दावा किया कि राजद पर बिहार के साथ-साथ केंद्र में भी सत्ता परिवर्तन की जिम्मेदारी है। लोकसभा चुनाव में वह हारे नहीं, बल्कि हरा दिए गए हैं। बाद में उन्होंने राबड़ी देवी के आवास पर जाकर उनसे अपने निर्वाचन का प्रमाणपत्र लिया।

लालू प्रसाद से सलाह लेने के लिए गुरुवार को वह रांची जाएंगे। राजद राज्य परिषद की बैठक बुधवार को पटना के विद्यापति भवन में हुई। राज्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. तनवीर हसन ने जगदानंद के निर्वाचन की विधिवत घोषणा की। कार्यक्रम का संचालन चितरंजन गगन ने किया। बीमार होने के कारण राबड़ी कार्यक्रम में नहीं आ सकी थीं। राजद के चार पूर्व प्रदेश अध्यक्षों की मौजूदगी में जगदानंद ने जदयू को कम, भाजपा को ज्यादा भला-बुरा कहा। कहा कि बिहार में सरकार पलटी गई थी किंतु महाराष्ट्र में चुरा ली गई। सुप्रीम कोर्ट नहीं होता तो भाजपा को मात नहीं मिलती। केंद्र सरकार की उपलब्धि शून्य है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.