बिग बॉस (Bigg Boss 13) का घर ही कुछ ऐसा है कि यहां प्यार और नफरत काफी जल्दी होती है. लेकिन इन दिनों इस घर में प्यार की बयार बहती नजर आ रही है. पंजाब की ऐश्वर्या राय यानी हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) इन दिनों घर में काफी एक्टिव नजर आ रही हैं और उनकी नजदीकियां आसिम (Asim Riaz) से साफ नजर आ रही हैं. लगता है आसिम के चक्कर में हिमांशी घर से बाहर बैठे अपने बॉयफ्रेंड को भी भूलती जा रही हैं. शायद यही वजह है कि आसिम को खुद से दूर करने वाली हिमांशी खुद ही उन्हें KISS करती नजर आने वाली हैं.
शो के ताजा एपिसोड में हिमांशी और आसिम एक दूसरे को KISS करते हुए नजर आने वाले हैं. इतना ही नहीं, आसिम हिमांशी के लिए उनके जन्मदिन पर हार्ट के शेप वाला परांठा भी बनाने वाले हैं. इसी दौरान दोनों एक दूसरे को किसी करते भी दिखेंगे. आसिम और हिमांशी की नजदीकियां उनके फैंस को काफी चौंका रही हैं. दरअसल शो में आते ही आसिम ने हिमांशी की तारीफ करनी शुरू कर दी थी. लेकिन हिमांशी, शेफाली से ये कहती हुई नजर आई थीं कि मुझे ये सब पसंद नहीं है, मैं इंगेज हूं. मेरा बॉयफ्रेंड है. इसलिए आसिम से कहो को वो ये सब न करे.’
Leave a Reply