जयपुर में रहकर काम करने वाले बिहार के कुछ लोग अपने घर लौट रहे थे, लौटने के क्रम में उनकी बस आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे बुधवार की देर रात भी’षण सड़क हा’दसे की शि’कार हो गई, जिसमें चार यात्रियों की मौ’त हो गई। मृ’तकों में तीन बिहार के हैं, जबकि हा’दसे में 50 से 60 लोग घा’यल बताए जा रहे हैं। सभी घा’यलों को मेडिकल कॉलेज में भ’र्ती कराया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक मां लक्ष्मी डबल डेकर बस जयपुर से बिहार जा रही थी, जो यूपी के कन्नौज में पहिया फ’टने से अनि’यंत्रित होकर प’लट गई। इस दुर्घ’ट’ना में चार यात्रियों की मौके पर ही मौ’त हो गई।जयपुर में रहकर काम करने वाले बिहार के अलग-अलग जिलों के लोग अपने घर लौट रहे थे। इनमें ज्यादातर दरभंगा, सीतामढ़ी और मुजफ्फरपुर के रहने वाले लोग हैं।
यात्रियों के मुताबिक सभी बस में सो रहे थे कि यूपी के ति’र्वा के पास अ’चानक जो’र का ध’माका हुआ और बस प’लट गई। हा’दसे के वक्त सभी यात्री सो रहे थे, अचानक सबके बीच ची’ख-पु’कार म’च गई।नींद में होने की वजह से जो यात्री बस में बैठे थे वो बस के पलटने से बु’री तरह से फं’स गए। घ’टना की सू’चना मिलने पर जिलाधिकारी रविंद्र कुमार समेत कई प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। वहीं, उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस-वे इंडस्ट्रियल डवलपमेंट ऑथोरिटी (यूपीडा) की गश्ती टीम और पुलिस टीम भी सूचना मिलने पर घ’टनास्थल पर पहुंची और रे’स्क्यू अभि’यान में जुट गयी।
‘हा’दसे में बु’री तरह क्ष’तिग्र’स्त हुई बस को क्रे’न की मदद से सीधा किया गया। इस दौरा’न चार लोगों की द’बकर मौ’त हो चुकी थी। यूपीडा के टीम और पुलिस ने बस के अं’दर फं’से लोगों को बाहर निकाला और इला’ज के लिए नजदीक के अस्पताल में भ’र्ती कराया गया। लग’भग बस के सभी यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं। बस को क्रेन से सीधा किया गया। म’रने वालों में दो महिलाएं भी शामिल हैं।
मृ’तकों के नाम
1-जाकिर हुसैन मंसूरी (45) पुत्र बाबू खान मंसूरी निवासी खिरनी मलारला, सवाई, माधौपुर, राजस्थान।
2-शिवचंद्र (35) निवासी मुजफ्फरपुर।
3-प्रेमशीलाला (35) पत्नी शरण कुमार निवासी बल्लभ भट्ट, खानपुर, समस्तीपुर, बिहार।
4-गुड्डू देवी (32) पत्नी विजय कुमार निवासी नाराहाला, बागपति सीतामढ़ी, बिहार।
Leave a Reply