BIHARBreaking NewsCRIMEPATNASTATE

#PATNA; 5 करोड़ के ब्राउन शुगर के साथ 3 कारोबारी गिर’फ्तार, जानें…

राजधानी में पांच करोड़ के ब्राउन शुगर के साथ तीन त’स्करों को पीरबहोर थाने की पुलिस ने गि’रफ्तार किया है। नौ किलो 800 ग्राम ब्राउन शुगर को पटना के अलग-अलग इ’लाकों में पहुंचाया जाना था। पीरबहोर थाना इ’लाके के बीएन कॉलेज के सामने बुधवार की अहले सुबह चार बजे जितेंद्र कुमार (नंदलाल छपरा, चमन चक, अगमकुआं), सूरज कुमार (डमरिया, गर्दनीबाग) और राजकुमार ठाकुर (न्यू पटना कॉलोनी, बेउर) एक पजेरो गाड़ी से पटना सिटी की ओर जा रहे थे। इसी बीच वाहन चेकिंग कर रही पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो गाड़ी सवार भागने लगे। पुलिस ने खदे’ड़कर गाड़ी सहित तीनों त’स्करों को प’कड़ा। वाहन की जां’च करने पर उसमें रखे एक बैग में 26 अलग-अलग पैकेट में ब्राउन शुगर की 13 हजार पुड़िया मिली। सभी पुड़िया में पांच-पांच सौ ग्राम ब्राउन शूगर रखा था। टाउन डीएसपी सुरेश कुमार ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत पांच करोड़ रुपये है। पुलिस की पूछताछ में यह बात सामने आयी है कि इस ब्राउन शुगर को पटनासिटी के इ’लाके में पहुंचाना था। किदवईपुरी मोहल्ले से गाड़ी में ब्राउन शुगर को रखा गया था। इस गि’रोह का सरगना अभिमन्यु सिंह है।

वह बेउर मोड़ के समीप का रहने वाला है। उसी के गैं’ग के सदस्यों को पुलिस ने पकड़ा है। पीरबहोर थानेदार रिजवान अहमद खान ने बताया कि प’कड़े गये त’स्कर पूर्व में भी जेल की हवा खा चुके हैं। ब्राउन शुगर की इस खेप को पटना में कई जगहों में सप्लायी करना था। मादक पदार्थों की त’स्करी करने वाले इस गि’रोह के सदस्य रिटेल में बेचने वालों को ब्राउन शुगर देने वाले थे। उन्हीं के लिये अलग-अलग पैकेट तैयार किये गये थे। अहले सुबह सभी ने ब्राउन शुगर की डिलीवरी करने की तैयारी कर रखी थी ताकि पुलिस को उनकी भ’नक न लगे। इसी गैं’ग में पिंकी कुमारी उर्फ भाभीजी भी शामिल हैं।

हाल ही में जक्कनपुर थाने की पुलिस ने उसे जेल भेजा था। उसी वक्त अभिमन्यु सिंह का नाम भी सामने आया था जो पटना का सबसे बड़ा ब्राउन शुगर का माफिया है। अब तक वह फरार है। भाभीजी अभिमन्यु से ब्राउन शुगर लेकर उसकी सप्लायी किया करती थी। अभिमन्यु पर गर्दनीबाग, जक्कनपुर और पीरबहोर था’ने में मादक पदार्थों से संबंधित केस दर्ज हैं। पुलिस ने बुधवार की रात तक उसकी तला’श में छापेमा’री की लेकिन अभिमन्यु पटना छो’ड़कर भाग निकला।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.