टीवी का पॉपुलर सीरियल नागिन (Naagin 4) का चौथा सीजन आने वाला है. हाल ही में एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने नागिन 4 (Naagin 4) का दमदार प्रोमो लॉन्च किया था. इसी के साथ ही एकता ने खुलासा किया था कि वह इस सीरियल को दिसम्बर में लॉन्च करेंगी. नागिन 4 में एक्ट्रेस जैस्मीन भसीन भी होंगी. एक्ट्रेस जैस्मीन भसीन इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने साउथ अफ्रीका में वेकेशन को इन्जॉय करते हुए कई फोटो शेयर किया है.एक्ट्रेस जैस्मीन भसीन ने फ़ोटो शेयर करते हुए लिखा – ‘नामकिन लेकिन मीठा’. वहीं दूसरे फोटो में एक्ट्रेस जैस्मीन ने लिखा है- ‘जब आपको टैन हो रहा है, तो आदमी की जरूरत नहीं होती है’.
जैस्मीन भसीन साउथ अफ्रीका वेकेशन के दौ’रान काफी एक्साइटेड नजर आ रही है.
ऐसा लग रहा है कि कम समय में ही वह वहां की सारी गलियां छान मा’रेंगी. इस ट्रिप पर पहुंचकर तो जैस्मीन की खुशी का कोई भी ठिकाना नहीं है. ऐसा लग रहा है कि घूमने के बाद पहाड़ पर ही जैस्मीन अपनी थकान मिटाने वाली हैं.जैस्मीन अक्सर अपनी बोल्ड अदाओं से लोगों को घाय’ल करती रहती है. साउथ अफ्रीका में जाकर भी उन्होंने यही काम किया है. इस तस्वीर में तो जैस्मीन कहर ढाती हुई नजर आ रही हैं. वैसे उनकी ये अदाएं किसी बॉलीवुड अदाकारा से कम नहीं है. जैस्मीन साउथ अफ्रीका में अपनी खास दोस्त के साथ नजर आईं.
Leave a Reply