Breaking NewsCelebritiesEntertainmentLife Style

#BHOJPURI; खेसारी लाल यादव ने अक्षरा सिंह के साथ किया ज’बरदस्त रोमांस, वायरल हो रही है यह हॉट रोमांटिक वीडियो…

खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) भोजपुरी (Bhojpuri) फिल्मों के ‘रजनीकांत’ हैं. आप समझ ही सकते हैं कि ‘रजनीकांत’ का मतलब क्या होता है. मतलब ये कि खेसारी बाबू जो करते हैं उनके फैन्स उसे सिर आंखों पर रखते हैं. आए दिन सोशल मीडिया पर खेसारी के कई वीडियो वायरल होते रहते हैं. वहीं इन दिनों यूट्यूब पर खेसारी और जानी मानी भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह (Akshra Singh) का एक ध’माकेदार वीडियो वायरल हो रहा है. इस भोजपुरी गाने में खेसारी लाल यादव और अक्षरा सिंह का हॉट रोमांस देखने को मिल रहा है. ये वीडियो हाल ही में यूट्यूब पर खूब ट्रेंड कर रहा है.ये खेसारी की ध’माकेदार एक्शन और रोमैंटिक ड्रामा फिल्म ‘साथिया’ का गाना है.

‘आई लव यू रानी’ नाम का ये गाना काफी पुराना है लेकिन हाल ही में यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है. इस गाने को खेसारी ने भोजपुरी सिंगर इंदु सोनाली के साथ मिलकर गाया है. गाने में दोनों भोजपुरी सुपरस्टार्स हॉट रोमांस करते दिखाई दे रहे हैं. इस बोल्ड भोजपुरी वीडियो को अब तक 1 करोड़ से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं. इस गाने में अक्षरा अलग-अलग ड्रेसेस में दिख रही हैं लेकिन उन पर नीला दुपट्टा और लाल लहंगा खूब फब रहा है. इसके अलावा वो साड़ी में भी बेहद खूबसूरत लग रही हैं. वहीं खेसारी भी सफेद फ्लॉरल शर्ट में शानदार दिख रहे हैं. खेसारी लाल यादव की फिल्म ‘साथिया’ को भी लोगों ने खूब पसंद किया था. उनकी ये भोजपुरी फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी.

खेसारी के एक्शन से लेकर रोमैंटिक सीन तक इस फिल्म में सब कुछ हिट हुआ था.बात करें खेसारी लाल की तो उन्हें भोजपुरी सिनेमा का एक्शन हीरो और कॉमेडी किंग कहा जाता है. अक्षरा सिंह के साथ खेसारी का रोमांस तो हिट हो ही गया लेकिन उनकी जोड़ी सबसे ज्यादा काजल राघवानी और आम्रपाली दुबे के साथ जमती है. वो भोजपुरी सिनेमा की कई हीरोइन के साथ ध’माकेदार डांस और रोमांस करते नजर आ चुके हैं.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.