दीपक कुमार। गायघाट
गायघाट । सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान दरभंगा मुजफ्फरपुर एनएच पर मैठी टोल पलाजा पर गायघाट थानाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार ने बिना हेलमेट वाले बाइक चालकों एवं अन्य वाहन चालकों को गुलाब का फूल देकर यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया। कहा कि नियमों का पालन करें। यह आपके लिए ही बहुत जरूरी है।
विदित हो कि 10 से 17 जनवरी तक सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत परिवहन विभाग एवं जिला प्रशासन के द्वारा प्रतिदिन जागरूकता को लेकर रैली, स्वास्थ्य जांच, रक्तदान शिविर, नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान ज़िले के सभी थानाध्यक्ष के नेतृत्व में गुरुवार को सड़क सुरक्षा सप्ताह अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत बिना हेलमेट बाइक चला रहे युवाओं एवं युवतियों को गुलाब का फूल भेंट कर उनसे यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई। गायघाट थानाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार ने बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह तक सभी लोगों से यातायात नियम के पालन का आग्रह किया जाएगा. जिसके बाद यातायात नियम का उल्लंघन करने वाले बाइक चालक एवं वाहन चालकों पर कार्रवाई की जाएगी। नाबालिग के हाथ में नहीं सौंपें गाड़ी, भरना होगा भारी जुर्माना ।इस दौरान मौके पर टोल के भी कई अधिकारी मौजूद थे।










Leave a Reply