गुरुवार के दिन बृहस्पति देव की पूजा अर्चना की जाती है। इस दिन भगवान को खुश करने के लोग कई तरीके अपनाते हैं। जिनमें से एक है पीले रंग का कपड़ा। गुरूवार को के कपड़े पहनने से भगवान बृहस्पति खुश होते हैं। जिससे भक्तों की मनोकामना पूरी होती है। इसके अलावा गुरूवार को पीले रंग की चीजें दान करना भी शुभ माना जाता है। जानें गुरुवार के अचूक टोटकों के बारे में-
1. गुरुवार के दिन सुबह से केले के पेड़ पर जल चढ़ाकर शुद्ध घी का दीपक जलाकर सच्चे मन से प्रार्थना करने पर योग्य वर की प्राप्ति होती है।
2. गुरूवार के दिन उपवास रखने से शादी में आ रही समस्याएं समाप्त हो जाती है।
3. गुरूवार के दिन पीले रंग का वस्त्र पहनने और पीली चीजों का सेवन करने से स्वास्थ्य से संबंधित परे’शानियां दूर होती हैं।
4. गुरूवार के दिन पूजा करने वाले स्थान पर हल्की की माला ल’टकाकर पूजा करने से व्यापार में आ रही स’मस्या दूर होती है।
5. गुरूवार के दिन लक्ष्मी नारायण मंदिर में पूजा कर भोग लगाने से घर के कलेश दूर होते हैं।
6. गुरूवार के दिन कभी भी बाल न धोएं इससे घर में द’रिद्रता आती है।
7. गुरूवार के दिन मंदिर में फल आदि का दान करने से नौकरी में आ रही स’मस्या दूर होती है।
8. गुरूवार के दिन तुलसी के पेड़ पर कच्चा दूध चढ़ाने से घर की सारी सम’स्याएं दूर होती है।
9. गुरूवार के दिन पीले रंग की मिठाई खाकर घर से निकलने से सारे काम अच्छे होते हैं।
10. मंदिरों में पीले रंग का फूल चढ़ाने से भगवान प्रसन्न होते हैं।
Leave a Reply