अ’पराधियों ने बिहार के बक्सर सेंट्रल जे”ल पर ह’मला कर दह’शत फैला दी। इसे जेल की सुरक्षा में बड़ी चूक माना जा रहा है। मंगलवार की देर रात बाइक सवार अ’पराधियों ने जे’ल पर अं’धाधुध फा’यिरिंग कर एक वॉच गार्ड को गो’ली मा’र दी। इसके बाद वे आराम से फ’रार हो गए। घा’यल गार्ड की स्थिति गं’भीर है। वि’दित हो कि बक्सर जे’ल पर पहले भी ह’मला हो चुका है।फा’यरिंग के बाद जे’ल परिसर में ह’ड़कंप म”च गया। पुलिस की टीम अ’र्ट हो गई। जे’ल गेट पर फा’यरिंग कर अप’राधियों की क्या मं’शा थी, इसका खुलासा अभी सामने नहीं आया है। घट’ना ने बक्सर जे’ल की सुर’क्षा पर सवालिया निशान लगा दिया है।
घायल गार्ड की पहचान मनु सिंह के रूप में हुई है। वह मेन गेट पर रात्रि प्रहरी के रूप में ड्यूटी पर तैना’त था। जेल अधीक्षक विजय कुमार अरो’ड़ा ने बताया कि अप’राधियों द्वारा सुरक्षाकर्मी को निशाना बनाकर फा’यरिंग की गई, जिसमें उसे गो’ली लग गई। पूरे मा’मले की जां’च की जा रही है।विदित हो कि बक्सर जे’ल पर यह पहला हम’ला नहीं है। इसी साल अप्रैल माह में बक्सर सेंट्रल जेल गेट के पास बाइक सवार तीन अ’पराधियों ने अं’धाधुंध फा’यरिंग कर दह’शत फैला दी थी। अप’राधियों ने गंगा तट की तरफ जे’ल गेट पर सुरक्षा में तै’नात जवानों को निशाना बनाते हुए गोलियां चलाई थीं।
उनका निशाना चूक जाने के कारण सुरक्षा बल के जवान बाल-बाल बच गए थे। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने जैसे ही जवाबी का’र्रवाई करने की कोशिश कि, बाइक सवार अ’पराधी भाग निकले।अप्रैल में हुई घ’टना की पुष्टि जेलर सतीश कुमार सिंह ने भी की थी। हालांकि, उन्होंने जेल पर हमले या जेल में ‘ जैसी किसी घ’टना से इ’नकार किया था। यह भी कहा था कि ह’मले का मकसद जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा, लेकिन जां’च में कुछ सामने नहीं आया। इसके बाद ताजा हम’ला हो गया।
Leave a Reply