Breaking NewsJAMMU & KASHMIR

#BREAKING_NEWS; जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में ग्रेनेड ह’मले में दो की मौ’त, जानें…

जम्मू-कश्मीर में मंगलवार को अनंतनाग के पंचायत घर हकुरा में ग्रेनेड ह’मले में दो लोगों की मौ’त हो गई है। मा’मले की जां’च प’ड़ताल जारी है। जानकारी के मुताबिक, ग्रेनेड हमले में एक सरपंच और एक नागरिक की मौ’त हुई है। बताया जाता है कि ग्रेनेड ह’मला घा’त ल’गाकर किया गया है।वहीं, दूसरी ओर कश्मीर विश्वविद्यालय के बाद ग्रेनेड ह’मले में चार लोग घा’यल हो गए हैं। ह’मले के बाद सुरक्षा क’ड़ी कर दी गई है। अभी तक इन मा’मलों में किसी की गिर’फ्तारी नहीं हो पाई है।पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान जम्मू संभाग में अंतरराष्ट्रीय सीमा से लेकर एलओसी तक भारी गो’लाबारी कर रहा है। रविवार देर शाम से सोमवार रात तक पाकिस्तान ने जम्मू के प्लांवाला के अलावा कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर और पुंछ के शाहपुर किरनी सेक्टर में भारी गो’लाबारी की। भारत ने भी इसका कड़ा जवाब दिया।

प्लांवाला में जवाबी का’र्रवाई में सीमा पार पाकिस्तान के दो सैनिकों के मा’रे जाने व कई चौकियां को भारी क्षति पहुंचने की सूचना है।पाकिस्तान ने जम्मू के अखनूर के प्लांवाला में रविवार रात रिहायशी इलाकों व सीमांत चौकियों को निशाना बनाकर गोले दागने शुरू कर दिए। यह सिलसिला सोमवार सुबह पांच बजे तक जारी रहा। इस दौ’रान भारतीय सेना ने भी पाकिस्तान की चौकियों को निशाना बनाकर का’र्रवाई की। जवाबी का’र्रवाई में पाकिस्तान को काफी नु’कसान होने की सूचना है। सुबह पांच बजे प्लांवाला में स्थिति शांत हो गई, लेकिन पाकिस्तान ने पुंछ जिले के शाहपुर-किरनी इ’लाके में गो’लाबारी शुरू कर दी। यहां भी भारत की सैन्य चौकियों व रिहायशी इ’लाकों को नि’शाना बनाया गया। पाक गो’लाबारी सुबह दस बजे से दोपहर तक जारी रही।

भारतीय सेना ने इस गो’लाबारी का उचित जवाब दिया। इसके बाद दोपहर डेढ़ बजे पाकिस्तान ने फिर प्लांवाला में गो’लाबारी शुरू कर दी। सीमा पार से दोपहर सवा दो बजे तक गोले दागे गए। इसके बाद से गोलाबारी थमी है। रात कार नौ बजे पाकिस्तान ने फिर प्लांवाला में गोलाबारी शुरू कर दी। पाकिस्तान की इस हरकत से प्लांवाला और शाहपुर-किरनी इलाके में किसी नुक’सान की सूचना नहीं है।इससे पूर्व रविवार देर शाम करीब साढ़े आठ बजे पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर हीरानगर सेक्टर के मनयारी, पानसर, रठुआ, गंजराल आदि गांवों में मोर्टार तथा छोटे ह’थियारों से गो’लीबारी की, जो सोमवार सुबह चार बजे तक रुक-रुक कर जारी रही। इसका बीएसएफ ने भी मुंहतो’ड़ जवाब दिया। भारतीय क्षेत्र में किसी नुकसान की सूचना नहीं है।वहीं, सुबह बीएसएफ, पुलिस, एसओजी ने पानसर क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाकर पूरे क्षेत्र को खंगाला, लेकिन कुछ नहीं मिला।

पाकिस्तानी गो’लाबारी के कारण सीमा से सटे रिहायशी इला’कों में द’हशत का मा’हौल है। रातभर लोग अपने घरों में दु’बके रहे, जबकि कइयों ने गो’लाबारी के दौ’रान बंकरों में भी शरण ली। वहीं पाकिस्तान आ’तंकियों की घु’सपैठ करवाने के लिए क्षेत्र में आए दिन गो’लाबारी कर रहा है, लेकिन भारतीय सेना व बीएसएफ उनके नाकाम प्रयास को कामयाब नहीं होने दे रही।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.