मुंबईः बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) आज अपना 55वां जन्मदिन मना रहे हैं. एक्टर इस बार अपने बर्थडे के मौके पर अपने पनवेल स्थित फार्महाउस में मौजूद थे, जहां उन्होंने आधी रात को केक काटकर अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया. सलमान खान (Salman Khan Birthday) ने अपने बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर नोटिस लगवाकर पहले ही अपने फैंस को जानकारी दे दी थी कि वह इस बार बर्थडे के मौके पर अपने गैलेक्सी अपार्टमेंट में नहीं होंगे. इसके साथ ही उन्होंने अपने फैंस से इस बात की भी अपील की कि उनके घर के बाहर किसी तरह की भीड़ एकत्रित ना हो. सलमान खान के ऐसा करने के पीछे की वजह कोरोना वायरस है.ऐसे में सलमान खान ने अपने परिवार के साथ अपने पनवेल स्थित फार्महाउस में बर्थडे सेलिब्रेट किया

सलमान खान के बर्थडे सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसमें वह केक काटते नजर आ रहे हैं.इस मौके पर सलमान का परिवार भी उनके साथ पनपेल स्थित फार्महाउस में ही मौजूद रहा.सलमान इन तस्वीरों में व्हाइट शर्ट और ब्लू जींस में दिखाई दे रहे हैं. उनकी बर्थडे सेलिब्रेशन की फोटोज उनके फैंस के बीच खूब पसंद की जा रही हैं.



Leave a Reply