जनअधिकार पार्टी प्रमुख राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव पर 20 लाख रुपये की रं’गदारी मांगने का बड़ा आ’रोप लगा है। पप्पू यादव पर यह आ’रोप बिल्डर प्रभात कुमार चौधरी ने लगाया है और पप्पू यादव के खिलाफ गांधी मैदान थाने में एफआइआर द’र्ज कराई है।प्रभात कुमार चौधरी ने आ’रोप लगाया है कि पप्पू यादव ने उन्हें 13 नवंबर को फोन किया था। इसके बाद वे मंदिरी स्थित उनके आवास पर गए थे। वहां यादव ने कहा कि 24 नवंबर को राजभवन मार्च है और उस दिन काफी खर्च होगा। इसके लिए आपको 20 लाख रुपए देने होंगे।मैंने इतनी बड़ी रकम देने में असमर्थता जताई और उस वक्त वहां से चला आया।
फिर 14 और 15 नवंबर को फोन आया और धमकी भी दी गई। मैंने इसके बाद थाने में केस दर्ज कराया है।मा’मले पर एसएसपी गरिमा मलिक ने कहा है कि मा’मले की प्रा’थमिकी द’र्ज कर जांच की जा रही है। हालांकि पप्पू ने कहा कि मुरलीगंज के प्रभात जितना कमाए होंगे, उतना पप्पू यादव डेली लोगों को बांटता है। इनका एक गि’रोह है जो लोगों को ब्लैक’मेल करता है। मैं हर तरह की जांच के लिए तैयार हूं। जन अधिकार पार्टी (लो) ने रविवार को जनक्रांति मार्च निकाला। इस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव और उनके समर्थकों की भट्टाचार्या रोड पर पुलिस से भि’ड़ंत हो गई। जाप कार्यकर्ताओं ने एक्जीबिशन रोड चौराहे पर ज’मकर हं’गामा किया।पुलिस ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की तो वे आ’गब’बूला हो गए और उन्होंने पथ’राव शुरू कर दिया।
जवाब में पुलिस ने भी ला’ठियां बरसाईं। पथराव में गांधी मैदान थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह समेत दो जवान घा’यल हो गए। थानाध्यक्ष ने बताया कि पप्पू यादव, प्रेमचंद सिंह समेत पांच लोगों को ना’मजद करते हुए एक हजार अ’ज्ञात लोगों के वि’रुद्ध प्रा’थमिकी द’र्ज की गई है। पटना नगर निगम में सौंदर्यीकरण, नमामि गंगे योजना, स्मार्ट सिटी, नाला निर्माण समेत अन्य में 23 हजार करोड़ रुपये के घोटाले की जांच समेत 23 सूत्री मांगों को लेकर रविवार को पप्पू यादव के नेतृत्व में जलजमाव से अ’त्याधिक प्र’भावित रहे राजेंद्र नगर इला’के में स्थित शाखा मैदान से मार्च की शुरुआत हुई।
Input; JAGRAN
Leave a Reply