फेमस म्यूजिक डायरेक्टर अनू मलिक ने जागरण.कॉम के साथ अपने इस खास और दिलचस्प इंटरव्यू में अपने जीवन के कई अनछुए पहलुओं के बारे में चर्चा की हैं। अनू मलिक के इंटरव्यू में उन्होंने अपने जीवन के हर पहलू के बारे में खुलकर बताया। उन्होंने बताया कि एक समय ऐसा भी आया कि उन्हें फिल्मों में काम मिलना बंद हो गया था, लोग उन्हें आउटडेटेड मानने लगे थे।अनू मलिक दिल्ली में एक कार्यक्रम में शिरकत करने आये थे। इस कार्यक्रम में उन्हें ‘डॉक्टनर ऑफ म्यूजिक’ सम्मान से नवाजा गया। उन्होंने बताया कि उनके करियर में जब ढलान आया तो उन पर क्या गुजर रही थी? 2005 में उन्हें ‘मैं हूं ना’ फिल्म के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार भी मिला था लेकिन इसके बाद भी उन्हें काम मिलना बंद हो गया था।
इस इंटरव्यू में उन्होंने बॉलीवुड और म्यूजिक इंडस्ट्री में अपनी जर्नी के बारे में भी बताया हैंl इसमें उन्होंने म्यूजिक इंडस्ट्री में आने वाले लोगों को सक्सेस मंत्रा भी दिया।इस बारे में बताते हुए अनु मलिक ने कहा, ‘मुझे इस पुरस्कार को पाकर सम्मानित महसूस हो रहा हैंl यह मेरे 42 वर्षों की म्यूजिक की जर्नी हैंl किसी ने कहा था कि आप अपने सफलता को बहुत हल्के में लेते हैंl जिन लोगों ने मुझे ‘डॉक्टर ऑफ़ म्यूजिक’ यह पुरस्कार दिया हैं उन लोगों ने मेरी जर्नी और मेरी फिल्मों के बारे में मुझे बताना शुरू कियाl मैने करीब 400 से अधिक फ़िल्में की हैं फिर भी मैंने उनसे पूछा कि मेरा ही नाम क्यों? और भी कई लोग हैं.
इसपर उन्होंने कहा कि आपने जो म्यूजिक अब तक किया हैं वह अद्भुत हैं’अनु मलिक ने आगे कहा, ‘मैं इस अवार्ड को लेने से दूर भाग रहा था क्योंकि इसमें ‘डॉक्टर’ शब्द था जो कि मेरे लिए बहुत बड़ा सम्मान हैं इसके बाद उन्होंने मुझे कन्विंस किया कि मुझे यह स्वीकार करना चाहिए मैं इस बात से खुश हूं कि कोई मेरी जर्नी को जानता हैं और कोई मेरी जर्नी को समझ रहा हैं मैंने बॉर्डर, एलओसी कारगिल, रिफ्यूजी या मैं हूं ना जैसी फिल्मों का म्यूजिक दिया हैं मैंने सन 1977 में 14 वर्ष की उम्र से ही अपनी जर्नी शुरू की और आज भी जारी हैं.’
Leave a Reply