BIHARBreaking NewsEDUCATIONSTATE

#CAT परीक्षा 24 नवंबर को, 3 घंटे और दो शिफ्टों में आयोजित परीक्षा…

कैट 2019 की परीक्षा का डेट आ चुका है. 24 नवंबर को परीक्षा आयोजित की गयी है. यह परीक्षा दो शिफ्टों में ली जाएगी और तीन घंटे की होगी. 156 शहरों में 374 केंद्रों बनाये गए हैं, जिनपर परीक्षा देने के लिए लगभग दो लाख 44 हजार स्टूडेंट्स शामिल होने वाले हैं. स्टूडेंट्स अधिक जानकारी इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट की ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in से प्राप्त कर सकते हैं.सबसे अहम बात यह कि परीक्षा दो पालियों में कंप्यूटर आधारित टेस्ट होगा. इस बार कैट का आयोजन आयोजक आइआइएम कोझीकोडे कर रहा है.

कैट की प्रवेश परीक्षा देश भर के अलग-अलग बिजनेस स्कूल में एडमिशन के लिए होती है. परीक्षा पास करने के बाद उम्मीदवारों को मैनेजमेंट कोर्स में एडमिशन मिलेगा. उम्मीदवार कैट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. उम्मीदवार जांच लें कि कहीं उनके एडमिट कार्ड में किसी तरह की कोई गलती तो नहीं है. खास तौर पर एडमिट कार्ड पर अपनी फोटो और सिग्नेचर को जांच लें.

परीक्षा के दौरान इन चीजों को रखें अपने पास

परीक्षा देने जा रहे उम्मीदवार एग्जाम सेंटर में एंट्री करने से पहले अपने पास अपना एक आईडी प्रूफ और कैट 2019 का एडमिट कार्ड जरूर रख लें.अपने परीक्षा केंद्र तक पहुंचने के लिए ई-एडमिट कार्ड में दिए गूगल लिंक की मदद ले सकते हैं.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.