Breaking NewsGadgets

#Redmi_Note 8 Pro की अगली सेल 27 नवंबर को, Airtel यूजर्स के लिए खुशखबरी, मिलेगा 1120GB फ्री डाटा..

Xiaomi Redmi Note 8 Pro को पिछले महीने लॉन्च किया गया था। इसके बाद कंपनी इसे कई बार फ्लैश सेल के लिए उतारा है। कंपनी 27 नवंबर को इसे Amazon पर एक बार फिर से सेल के लिए उपलब्ध कराएगी। इस स्मार्टफोन को Rs 14,999 की कीमत में लॉन्च किया गया है। Amazon पर यह स्मार्टफोन लिस्ट हो गया है। इसके अलवा Redmi Note 8 को भी Amazon पर खरीदा जा सकेगा। इसकी कीमत Rs 9,999 है। Redmi Note 8 Pro को Amazon Special के तौर पर 27 नवंबर को सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

कंपनी इसके साथ कई ऑफर्स भी दे रही है।इस स्मार्टफोन की सेल Amazon पर 27 नवंबर को दिन के 12 बजे आयोजित की जाएगी। इसमें यूजर्स को HDFC बैंक के डेबिट कार्ड से पेमेंट करने पर 10 प्रतिशत की छूट मिलेगी। इसके अलावा कई बैंक के क्रेडिट कार्ड पर नो-कॉस्ट ईएमआई भी ऑफर किया जा रहा है। यही नहीं, HSBC कार्ड पर 5 प्रतिशत का इंस्टैंट डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। Airtel 4G यूजर्स को 1,120GB फ्री डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग ऑफर भी दिया जा रहा है।इस स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो ये 6.53 इंच के डॉट-नॉच HDR डिस्प्ले के साथ आता है। फोन तीन स्टोरेज ऑप्शन्स 6GB+64GB, 6GB+128GB और 8GB+128GB में आता है।

इसके बेस वेरिएंट की कीमत Rs 14,999 है। फोन में MediaTek Helio G90T चिपसेट प्रोसेसर दिया गया है। फोन के बैक में क्वॉड रियर कैमरा दिया गया है। ये कंपनी का पहला स्मार्टफोन है जो 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी रियर कैमरे के साथ आता है। फोन में सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 20 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.