#UTTRAKHAND; शताब्दी एक्सप्रेस में घु’सा 10 फुट का किंग कोबरा, यात्रियों में म’चा ह’ड़कंप…
November 23, 20190
काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर खड़ी शताब्दी एक्सप्रेस के कोच के नीचे एक कोबारा घु’स गया। इससे मौके पर ह’ड़कंप मच गया। बाद में वन विभाग की टीम ने कोबरा को रे’स्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया।शुक्रवार को काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ थाने के पास करीब 10 फुट का कोबरा निकला। कोबरा को देखकर स्टेशन पर ह’ड़कंप म’च गया। कोबरा वहां खड़ी शताब्दी एक्सप्रेस के कोच के नीचे घुस गया।
आरपीएफ इंस्पेक्टर रनदीप कुमार ने बताया कि वन विभाग की स्नेक रे’स्क्यू टीम को इसकी सू’चना दी गई। टीम में शामिल आशुतोष आर्या, त्रिलोक सिंह रावत और डीके हरबोला ने करीब आधे घंटे की म’शक्कत के बाद कोबारा को रे’स्क्यू कर के जंगल में छोड़ दिया।समय से कोबरा का रे’स्क्यू हो जाने के चलते शताब्दी ट्रेन समय से जा सकी। इस दौ”रान स्टेशन प्रबंधक चयन राय, जीआरपी इंचार्ज अशोक कुमार समेत कई लोग मौजूद रहे।
Leave a Reply