बताया जाता है कि बेलौरी के समीप शादी के दौ’रान आ’तिशबाजी हो रही थी। पटाखे के अवशेष बस की छत पर गि’र गए, जिससे बस में आ’ग लग गयी। देखते ही देखते बस धू-धू कर जल उठी। पीछे से आ रहे वाहन ने बस ड्राइवर को आग लगने की जानकारी दी। बस फौ’रन रोकी गयी। गेट खोलकर सभी यात्रियों को सही सलामत बाहर निकाला गया। मौके पर फा’यर ब्रि’गेड व परिवहन विभाग के अधिकारी भी पहुंचे। बस में करीब 50 यात्री सवार थे। अधिकांश यात्रियों ने कहा कि भगवान की कृपा से जा’न बच गयी। अधिकांश देर रात घर लौट गये।
#PURNIA में भी’षण हा’दसा; कटिहार से पटना जा रही बस में लगी आ’ग, धू-धू’कर ज’ल उठी बस..

Related tags :
Leave a Reply