जिसके चलते बुधवार सुबह साढ़े दस बजे के आसपास युवती अपनी ममेरी बहन के साथ मोदीनगर बस स्टैंड स्थित एक ब्यूटी पार्लर पर मेकअप कराने के लिए आई थी। युवती का भाई कार खड़ी करने के लिए पार्किंग की ओर चला गया और वह अपनी ममेरी बहन के साथ पैदल ही ब्यूटी पार्लर की और चल दी।
जिसके चलते बुधवार सुबह साढ़े दस बजे के आसपास युवती अपनी ममेरी बहन के साथ मोदीनगर बस स्टैंड स्थित एक ब्यूटी पार्लर पर मेकअप कराने के लिए आई थी। युवती का भाई कार खड़ी करने के लिए पार्किंग की ओर चला गया और वह अपनी ममेरी बहन के साथ पैदल ही ब्यूटी पार्लर की और चल दी।
इसके बाद युवकों ने अ”श्लील ह”रकत कर छे’ड़’छा’ड़ करनी शुरू कर दी। आ’रोप है कि वि’रोध पर दुल्हन व उसकी ममेरी बहन को मा’रीपट कर घा’यल कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवकों की काफी तला’श की लेकिन वे नहीं मिले।
Leave a Reply