Breaking NewsNationalReligion

अब तक कि सबसे अधिक संख्या में 38 लाख भक्तों के साथ चारधाम की यात्रा का हुआ समापन..

भगवान बदरीनाथ के कपाट बंद होने के साथ ही इस बार की चारधाम यात्रा का समापन हो गया। बदरीनाथ धाम के कपाट रविवार शाम 5.13 बजे दस हजार श्रद्धालुओं की मौजूदगी में बं’द हुए। इस बार 37,64,185 यात्रियों ने चारधाम के दर्शन कर नया रि’कॉर्ड कायम किया। सबसे अधिक यात्री बदरीनाथ और सबसे कम गंगोत्री धाम पहुंचे। अगले साल गर्मियों में भक्त फिर से चारधाम के दर्शन कर सकेंगे।

किस धाम में कितने आए यात्री
बदरीनाथ 12,42,546
केदारनाथ 10,00821
यमुनोत्री 9,93,692
गंगोत्री 5,27,926

यात्रा सीजन में हा’र्ट अ’टैक समेत अन्य बा’मीरियों से कुल 91 यात्रियों की मौ’त हुई। केदारनाथ यात्रा के दौरान 55, यमुनोत्री में 17, बदरीनाथ और गंगोत्री में छह-छह और हेमकुंड यात्रा पर सात श्रद्धालुओं की मौत हुई।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, थल सेना अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत, उद्योगपति मुकेश अंबानी, अनिल अंबानी आदि।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.