लू’ट की यह वार’दात दोपहर करीब दो बजे की है। अ’पराधियों की संख्या आठ से दस बतायी जा रही है। सभी की उम्र 22 से 25 के बीच थी।अधिकतर अप’राधी नकाब पहन रखे थे। हालांकि एक बद’माश का चेह’रा खुला था। वहीं जिले की सबसे बड़ी लू’ट की इस घ’टना से पूरे जिले में स’नसनी म’च गयी है। पुलिस मह’कमा भी सकते में है। सू’चना मिलते ही एसपी सुशील कुमार, एसडीपीओ अंबरीश राहुल व एएसपी ऑपरेशन नितिन कुमार सहित तमाम पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे। अप’राधियों की पहचान व ध’रप’कड़ शुरू कर दी गयी है।अ’पराधियों की पहचान के लिये बैंक व आसपास के सभी सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है। घट’ना के संबंध में बताया जाता है कि करीब दो बजे आठ से दस की संख्या में अपराधी बैंक में आ धमके। उसके बाद फा’यरिंग करते हुये सभी ग्राहकों और कर्मियों को अपने क’ब्जे में ले लिया। इस दौ’रान ब्रांच मैनजर दिनेश प्रसाद पर पि’स्टल से वा’र कर दिया गया। इसमें उनका सि’र फ’ट गया और ल’हूलुहान हो गये। उसके बाद बैंक के कैश काउंटर से लेकर सेफ तक खं’गाल डाला। इस दौ’रान जितने भी पैसे मिले, लेकर भागते बने।
एसपी ने बताया कि 30 लाख 26 हजार रुपये की लू’ट हुई है। लू’ट में छह से सात अप’राधियों के शामिल होने की बात सामने आ रही है। उनकी पहचान की जा रही है। जल्द ही गि’रोह को डिटेक्ट कर लिया जायेगा।शहर में बैंक लू’ट की घ’टना से पुलिस महकमे में ख’लबली म’च गयी। पुलिस पूरी तरह एक्’शन में आ गयी और जिले की सभी सीमाओं को सील कर दिया गया। पूरे जिले की नाकेबं’दी कर वाहन चेकिंग अ’भियान चलाजा जा रहा है। शहर के भी सभी इंट्री प्वाइंट और रास्तों को सील कर दिया गया है। सभी थानों पर वाहनों की सघन जांच की जा रही है। वहीं लू’ट में शामिल अप’राधियों की पहचान की कोशिश भी ते’ज कर दी गयी है। इसके लिये एसपी खुद सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रहे हैं। घ’टना के समय बैंक में मौजूद सभी ग्राहकों से भी पूछताछ की गयी। इस दौ’रान अप’राधियों का हु’लिया जानने का प्रयास किया जा रहा है।
Leave a Reply