बिहार (Bihar) के पूर्णिया (Purnia) में मानवता को श’र्मसार करने वाली एक घ’टना सामने आई है. यहां एक महिला और युवक पर अ’वैध सं’बंध का आ’रोप लगाकर जन’प्रतिनिधियों ने भरी पंचायत (panchayat) में दोनों को पहले ज’मकर पी’टा. फिर दोनों को एक दूसरे का थू’क चट’वाया गया. इस मा’मले में पी’ड़ित युवक द्वारा थाना में प्रा’थमिकी (FIR) भी द’र्ज कराई गई है. जानकारी के मुताबिक, मा’मला पूर्णिया के ब’ड़हरा था’ना क्षेत्र के रघुवंश नगर स्थित एक गांव का है. दोनों इसी गांव के रहने वाले हैं. पी’ड़ित मनीष यादव ने कहा कि वो अपने दोस्त के घर पर मोबाइल चार्ज कर रहा था.
अचा’नक पड़ोस के कुछ लोग आ गए और घर की महिला के साथ अ’वैध संबंध का आ’रोप लगाकर उनको पक’ड़कर बांध दिया. करीब पांच घंटे बां’धकर उनकी और महिला की पि’टाई की गई. सू’चना मिलने पर सिरसिया के मुखिया पति विशो सिंह और सरपंच के पति संजय मंडल भी मौके पर पहुंच गए.दोनों ने ज’बरन मा’रपी’ट की. इसके बाद 51 हजार रुपए का जु’र्माना लगा दिया. बाद में जु’र्माने को कम कर के 11 हजार कर दिया गया और रुपए भी व’सूल लिए. मनीष यादव ने बताया कि फिर महिला और उनको एक-दूसरे का धू’क च’टवाया गया.
इस दौ’रान भ’री पंचायत में ये सब कुछ हुआ. लेकिन किसी ने मेरा ब’चाव नहीं किया. लोग द’बंगई का नजारा देखते रहे.अब पी’ड़ित युवक ने पांच लोगों के लिखाफ प्रा’थमिकी द’र्ज कराई है. पुलिस मा’मले की छा’नबीन में जु’टी है. धमदाहा के एसडीपीओ प्रेम सागर ने कहा कि इस मा’मले में पांच लोगों पर प्रा’थमिकी द’र्ज कराई गई है. उन्होंने कहा कि प्रा’थमिकी में कुछ स्थानीय जनप्रतिनिधि का भी नाम है.
Leave a Reply