BIHARBreaking NewsPATNASTATE

#BIHAR के 55 विधान पार्षदों को मिला नया आशियाना, CM नीतीश ने सौंपी चाबियां, देखें…

बिहार के 55 विधान पार्षदों को नया आशियाना मिल गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने माननीयों के लिए बनाए गए नए आशियाने की चाबी उन्हें सौंप दी है। पटना में आयोजित कार्यक्रम के दौ’रान नीतीश कुमार ने विधान पार्षदों को उनके नए आवास की चाबी दी है। इस मौके पर मुख्यमंत्री के साथ उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, विधान परिषद के सभापति हारून रशीद सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

विधान परिषद के सदस्यों के लिए बनाए गए डुप्लेक्स आवास की चाबी लेने वाले सदस्यों में केदारनाथ पांडे, प्रेमचंद्र मिश्रा, संजय पासवान शामिल रहे। कुल 55 विधान पार्षदों को नया आवास आ’वंटित किया गया है बाकी बचे अन्य आवासों को भी दिसंबर महीने में हैंड ओवर कर दिया जाएगा। उद्घाटन के साथ बिहार के एमएलसी को अब नए हाइटेक सरकारी डुप्लेक्स में रहने का मौका मिलेगा।

116.42 करोड़ रुपए की लागत से आर ब्लॉक के पास नई आवासीय कॉलोनी में इन डुप्लेक्स सरकारी आवास का निर्माण कराया गया है। विधान पार्षदों के लिए कुल 75 में से 55 डुप्लेक्स बनकर तैयार हैं। 3681 वर्गफीट क्षेत्रफल और 6 बेड रूम वाले इन डुप्लेक्स को विधान पार्षदों को सौंपा गया आवास को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस बनाया गया है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.