BIHARBreaking NewsMUZAFFARPURSTATE

मुजफ्फरपुर : एक बार फिर बारिश के पानी में डूबा शहर, जनजीवन अस्त-व्यस्त

मुजफ्फरपुर : मंगलवार को शाम में हुई भारी बारिश से शहर एक बार फिर पानी में डूब गया और जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। बाजार से लेकर गली-मोहल्लों में डेढ़ से दो फीट पानी जमा हो गया। लोगों के घरों और दुकानों में बारिश का पानी प्रवेश कर गया। सदर अस्पताल में जलजमाव से मरीजों व कर्मियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मोतीझील, जवाहर लाल रोड, कल्याणी चौक, क्लब रोड, मिठनपुरा, चर्च रोड, पक्की सराय रोड, बनारस बैंक चौक रोड, आम गोला रोड, बटलर रोड, रघुवंश रोड समेत शहर की सभी प्रमुख सड़कें पूरी तरह से बारिश के पानी डूब गईं। जर्जर जवाहर लाल रोड व क्लब रोड में जलजमाव से राहगीर दुर्घटना के शिकार हुए। डेढ़ माह तक जलजमाव की पीड़ा ङोलने वाले इलाके पंकज मार्केट रोड, गोला बांध रोड, रज्जू साह लेन, पीएनटी बैंकर्स रोड, जंगली माई स्थान रोड में फिर से पानी लग गया है। निचले इलाकों का सबसे बुरा हाल है। जिस नगर निगम पर शहर को जलजमाव से निजात दिलाने की जिम्मेदारी है वह स्वयं डूबा हुआ है।बार-बार जलजमाव से शहरवासी त्रस्त : बार-बार जलजमाव होने से शहरवासियों में भारी नाराजगी है। पीएनटी रोड निवासी बलराम प्रसाद कहते हैं कि नाला निर्माण पर लाखों-करोड़ों खर्च के बाद भी बारिश का पानी नहीं निकल पा रहा है। हर साल समस्या के स्थायी निदान की बात होती है, लेकिन बरसात खत्म होते ही सबकुछ भूल जाया जाता है। रमना निवासी संजय कुमार सिंह ने कहा कि तीन महीने से नाला की सफाई हो रही है। इसके बाद भी शहर के नाले बारिश का पानी नहीं निकाल पा रहे है। गोला बांध रोड के दिलीप कुमार ने कहा कि डेढ़ माह से जलजमाव के बीच रह रहे थे।

दो दिन पूर्व पानी निकला था। बारिश ने फिर पीड़ा बढ़ा दी है।झमाझम बारिश से मुजफ्फरपुर जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या-एक के रेलवे ट्रैक पर जलजमाव हो गया। इससे कुछ देर के लिए ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ। जानकारी के अनुसार प्लेटफॉर्म से सटे नाले की सफाई नहीं हो रही है। इससे पानी का बहाव बंद है। बारिश से ट्रैक पर जलजमाव हो रहा है। रेलवे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने कहा कि नाले की सफाई होती है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.