BIHARBreaking NewsSTATEVAISHALI

सोनपुर मेला; DGP गुपेश्वर पांडेय- ‘ब’र्दाश्त नहीं की जाएगी गुं’डाग’र्दी, पुलिस स’ख्ती से नि’पटेगी’

बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने रविवार को सोनपुर मेले में अ’पराध नि’रोध की प्र’दर्शनी का उद्घाटन करने के बाद राज्य के 33 एसपी और 47 डीएसपी समेत सभी स्तर के 600 पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र और राशि देकर पुरस्कृत किया। मेले में बारह वर्षों के बाद पुलिस पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। उन्होंने जोर देकर कहा कि बिहार पुलिस हर प्रकार की चुनौ’तियों का सामना करने को तैयार है। राज्य में 2020 तक और 22,500 सिपाहियों और 4500 सब इंस्पेक्टरों की बहाली कर ली जाएगी।डीजीपी मेले में लगभग दस बजे दिन में पहुंचे और सबसे पहले अप’राध अनुसंधान विभाग द्वारा लगायी गयी अप’राध नि’रोध प्र’दर्शनी का उद्घाटन किया। स्टालों का निरीक्षण करने के बाद पर्यटन विभाग के मुख्य मेला मंच पर पहुंचे और चयनित पुलिसकर्मियों को उनके साहसिक कार्यों , बेहतर अनुसंधान, अपराधियों से मुठभेड़ और चर्चिम मा’मलों के उ’द्भेदन के लिए पुरस्कृत किया। इस अवसर पर पुलिस पर्णिका, वृत्त चित्र की सीडी और फोरेंसिक पुस्तक का वि’मोचन भी किया गया।

नालंदा के एक नागरिक एमएम शरीक अख्तर को उसकी बहादुरी के लिए दस हजार रुपए की राशि और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।उन्होंने पुलिस कर्मियों को जनता के प्रति संवेदनशील बनने और उनका विश्वास जीतने की सलाह देते हुए आम लोगों से भी अपील की कि वे केवल पुलिस में दोष ही न निकालें बल्कि उसके अच्छे कार्यों की सराहना भी करें। हमारे सकारात्मक पक्ष को भी देखें। अप’राध नियंत्रण में जन सहयोग जरूरी है। पुलिस पर ह’मले की बढ़ती घ’टनाओं के मद्दे’नजर यह चे’तावनी भी दी कि पुलिस अगर गांवों में अपने वैधानिक दायित्व के निर्वाह के लिए जाती है और उसपर ह’मले हुए तो हम’लावरों को ब’ख्शा नहीं जाएगा। राज्य में किसी को भी गुं’डाग’र्दी की इ’जाजत नहीं है। पुलिस वैसे तत्वों से स’ख्ती से नि’पटेगी।राज्य में सा’इबर क्रा’इम और नक्स’लवाद को पुलिस के समक्ष चु’नौती बताते हुए कहा कि दस माह में 12 मुठभेड़ों में 09 न’क्सली मा’रे गए और 185 कु’ख्यात अप’राधियों को प’कड़ा गया जिनमें 21 पर तो इनाम भी ‘घोषित था। 76 उ’ग्रवादी गि’रफ्तार किए गए और बड़े पैमाने पर एके-47 जैसे प्रति’बंधित हथि’यारों की ब’रामदी की गयी।

न’क्सलियों का लगभग सफाया किया जा चुका है और सा’इाबर क्रा’इम से नि’बटने के लए सभी जिलों में सा’इबर यूनिट स्थापित की गयी है। पांच ज’धन्य मा’मलों मे पांच अप’राधियों को अ’दालत से मृ’त्युदं’ड और 1307 को आजीवन का’रावास की सजा दिलायी गयी है। इसके साथ ही यह भी कहा कि राज्य के सभी श’स्त्र लाइ’सेंसधा’रियों का भैतिक स”त्यापन कराया जाएगा। नगालैंड और अन्य पूर्वी राज्यों से प्राप्त ज्यादातर ला’इसेंस फ’र्जी हैं।उन्होंने अप’राधों के वैज्ञानिक अनुसंधान पर जो’र देते हुए कहा कि नालंदा पुलिस अकादमी को सभी साधनों से लैस कराकर आदर्श प्रशिक्षण संस्थान बनाया गया है। अभी हमारे पास साढ़े बारह हजार पुलिसकर्मियों को ही ट्रेनिंग देने की क्षमता है। राज्य के सभी थानों को नेट से राज्य मुख्यालय से जोड़ने की दिशा में कार्य चल रहा है। अभीतक पटना और नालंदा जिलों के 61 थाने इस सिस्टम से जोड़े जा चुके र्है। 182 भूमिहीन थानों के लिए जमीन का अधिग्रहण चल रहा है। सभी में बैरक और शौ’चालय बनाए जा रहे हैं। साधनों की कोई कमी नहीं है। पुलिस फो’र्स में महिलाएं 35 प्रतिशत हैं , इसलिए उनकी सुविधाओं का ख्याल किया जा रहा है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.