पटना में नगरानी की टीम ने आज सुबह बेली रोड स्थित अंबेडकर पथ के महिमा मंदिर के निकट अपराजिता पार्वती विला अपार्टमेंट में छापेमा’री कर क’टिहार में पथ निर्माण विभाग में इंजीनियर के पद पर तै’नात अरविंद कुमार को 16 लाख रुपये घू’स लेते रंगे हाथ गि’रफ्तार किया है।जानकारी के मुताबिक इंजीनियर ने 80 लाख रुपए रि’श्वत के तौर पर मांगा था जिसमें से आज सुबह पहली किस्त के रूप में 16 लाख रुपये कैश ले रहा था कि निगरानी की टीम ने धा’वा बोला और रंगे हाथ इंजीनियर को द’बोच लिया।
मांगने के आ’रोप में गिर’फ्तार किया है ।निगरानी सूत्रों ने बताया कि टीम ने जैसे ही छापेमा’री शुरू की, वैसे ही इंजीनियर के परिजनों ने घर में रखे कुछ रुपये जला डाले। हालांकि कितनी रकम ज’लाई गई है, इसकी अभी जांच चल रही है।निगरानी सूत्रों ने बताया कि इंजीनियर कटिहार जिले में पथ निर्माण विभाग में तैनात हैं। छापेमा”री के दौ’रान इंजीनियर के घर से करीब दो से ढाई करोड़ रुपए की ब’रामदगी की संभावना है। निगरानी की का’र्रवाई अभी जारी है।
Leave a Reply