BIHARBreaking NewsGOPALGANJHealth & WellnessSTATE

#GOPALGANJ में डें’गू का द’हशत; अब तक 9 लोगों की मौ’त, 300 मरी’ज भ’र्ती..

गोपालगंज (Gopalganj) में डें’गू (D’engue) का कहर थ’मने का नाम नहीं ले रहा है. यहां मीरगंज में अब तक 300 से ज्यादा डें’गू के म’रीजों की पहचान हो चुकी है. डें’गू अब गोपालगंज के शहरी क्षेत्र में भी ते’जी से पांव पसार रहा है. गैरसरकारी आं’कड़ों के मुताबिक, जिले में डें’गू से करीब 9 लोगों की मौ’त (De’ath) हो चुकी है, जबकि अकेले गोपालगंज के वार्ड नम्बर 13 में डें’गू के करीब तीन द’र्जन नए मा’मले सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि डें’गू से ब’चाव के लिए पर्या’प्त उपाय किए जा रहे हैं. इस बीमा’री से लोगों के सेहत के साथ-साथ उनकी जेबें भी ढी’ली हो रही हैं. शहर के सरेया वार्ड नम्बर-13 में करीब 33 नए डें’गू के म’रीज मिले हैं.

इनमें से आधा दर्जन लोगों का प्लेटलेट्स ख’तरनाक लेबल पर आया गया है, जिन्हें गोरखपुर (Gorakhpur) के अलग-अलग निजी क्लीनिक में भ’र्ती कराया गया है.वार्ड-13 के डें’गू पी’ड़ित दी’नानाथ प्रसाद ने बताया कि उनका प्लेटलेट्स 49 हजार से पहुच गया था, लेकिन अब पहले से रा’हत है. दीनानाथ प्रसाद ने आ’रोप लगाया कि नगरपरिषद की ओर से अब तक कोई छि’ड़काव नहीं किया गया है. स्वास्थ्य विभाग के द्वारा भी उनकी कोई जां’च नहीं की गयी. उनकी तरह इस मोहल्ले में करीब 25 से 30 लोग डें’गू से पी’ड़ित हैं, लेकिन किसी को भी स्वास्थ्य विभाग से कोई मेडिकल सहायता नहीं मिली है.30 वर्षीय आशीष कुमार भी वार्ड-13 में रहते हैं. वह कई दिनों से बु’खार से पी’ड़ित थे. जांच में पता चला कि उन्‍हें डें’गू हो गया है.

आ’शीष के घर के तीन और सदस्य डें’गू से पी’ड़ित है. घर का बजट ग’ड़बड़ हो गया है. स्वास्थ्य विभाग के द्वारा सदर अस्पताल में डें’गू वार्ड भी बनाया गया है, लेकिन वह कारगर नहीं है.सीएस डॉ नंदकिशोर प्रसाद के मुताबिक, उचकागांव और मीरगंज प्रखंड के अलावा गोपालगंज शहरी क्षेत्र में डें’गू का प्र’कोप बढ़ा है. उससे ब’चाव के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. उन्‍होंने बताया कि जो भी म’रीज इ’लाज के लिए आ रहे हैं, उनकी जां’च की जा रही है. कुछ म’रीजों का एलिसा टेस्ट के लिए बाहर रे’फर किया जा रहा है. सीएस ने कहा कि सभी प्र’भावित इ’लाकों में पाउडर का छि’ड़काव किया जा रहा है. लोगों को स’चेत रहने की स’लाह दी जा रही है.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.