चार युवतियां भी यहां मिली जिन्हें पक’ड़ कर था’ना ले जाया गया। मा’मले की सू’चना वरीय अधि’कारियों को दी गई। युवतियों के मा’मले में उनके परिजनों को इसकी सूचना देकर नगर थाना में बु’लाया गया। था’नाध्यक्ष ने बताया कि सूच’ना मिली थी जिसके बाद होटल में छापेमा’री की गई। अलग-अलग कमरों में ये लोग पक’ड़े गए। मा’मले की जां’च कर उचित कार्र’वाई की जाएगी। युवतियों को उनके परिजनों को सौंपा जाएगा।शहर के सब्जी बाजार स्थित इस होटल में दूसरी बार छापेमा’री की गई है। पूर्व में भी यहां छापेमा’री हुई थी और एक जोड़े को यहां से प’कड़ा गया था।
बाद में यहां से बराम’द युवती की मौ’त हो गई थी। युवती के आत्मह’त्या करने का मा’मला सामने आया था, जबकि कई लोगों ने परिजनों द्वारा उसे मार देने की बात कही थी। हालांकि काफी कोशिश के बावजूद मा’मला पुलिस तक नहीं पहुंच पाया था। पुलिस जांच में यह बात सामने आई है कि ज्यादातर युवतियां कोचिंग में पढ़ने जाने की बात कह कर घर से निकली थीं। 18 वर्षीय छात्रा अपने बैग के साथ प’कड़ी गई जो कोचिंग के लिए घर से निकली थी। एक अन्य छात्रा भी कोचिंग के लिए निकली थी जिसके हाथ में किताब और डायरी थी। था’नाध्यक्ष ने बताया कि परिजनों को सू’चना देकर बुलाया गया है। का’र्रवाई की जा रही है।
Leave a Reply