पटना नगर निगम बोर्ड की बैठक के आज दुसरे दिन पटना में आये बा’ढ़ को लेकर विशेष चर्चा हुई। सांसद रामकृपाल यादव, विधायक संजीव चौरसिया, नितिन नवीन भी बैठक में मौजूद। पटना में बा’ढ़ की स्थिति दुबारा ना आये इसे लेकर पार्षदो के साथ चर्चा की गई,लेकिन बैठक में भाग लेने आधे से अधिक पार्षद नही पहुचे। ये नजारा है पटना नगर बोर्ड की बैठक का जहा पटना में आये बा’ढ़ के कारणों की समीक्षा की जा रही है।
निगम की ला’परवाही के कारण आये इस त्रा’सदी को जनता दुबारा ना झेले इसे लेकर पहली दफा बैठक में स्थानीय सांसद रामकृपाल यादव के अलावे पटना के तमाम विधायक नितिन नवीन,अरुण कुमार और संजीव चौरसिया भी पहुचे।लेकिन बैठक में आधे से अधिक पार्षदो की गैरमौजूदगी रही ।पार्षदो के इस रवैये से अंदाजा लगाना मु’श्किल नही की वे जनता के प्रति कितने समर्पित है। इतनी बड़ी घटना के बावजूद इनकी नींद नही खुली। बहरहाल बैठक में जलजमाव के कारणों की समीक्षा के साथ ही इससे निपटने के उपायों को लेकर चर्चा की गई।
Leave a Reply