Breaking NewsCRIMEDELHI

#NCR; लग्जरी कार चु’राने वाले गि’रोह का हुआ भं’डाफो’ड़, चोरी करने के लिए फ्लाइट में आते थे दिल्ली, जानें..

पूर्वी दिल्ली की एएटीएस (ऑटो एंटी थेफ्ट स्क्वॉयड) टीम ने दिल्ली-एनसीआर से लग्जरी कारें चु’राने वाले गिरोह का भं’डाफो’ड़ किया है। पुलिस ने गि’रोह के 27 वर्षीय सदस्य अजीश खान को गिर’फ्तार किया है। आ’रोपी साथियों के साथ फ्लाइट से दिल्ली आता था और यहां से चो’री की लग्जरी कारें मणिपुर ले जाता था।गि’रोह अब तक 100 से अधिक लग्जरी कार मणिपुर ले जाकर बेच चुका है। पुलिस ने आ’रोपी से करीब दो करोड़ कीमत की 11 लग्जरी कार ब’रामद की हैं। चो’री की कारें गि’रोह द्वारा न’क्सलियों को बेचने की बात भी सामने आ रही है।

डीसीपी जसमीत सिंह के मुताबिक, 12 अक्टूबर को जिले के एएटीएस टीम को सूचना मिली कि पटपड़गंज के पास एनएच-24 पर एक आ’रोपी चो’री की कार लेकर आएगा। टीम मौके पर पहुंची। इस दौ’रान आ’रोपी अजीश खान एक लग्जरी कार में आता दिखाई दिया। पुलिस ने उसे द’बोच लिया। जांच में कार चो’री की निकली, जिसे पंजाबी बाग से चु’राया गया था। पूछताछ में आ’रोपी ने पुलिस को बताया कि उसके कुछ साथी दिल्ली-एनसीआर में सक्रिय हैं, वे लग्जरी कार चुराते हैं। वह अपने साथी मेहताब और एलेक्स आदि के साथ फ्लाइट से दिल्ली आता था और चो’री की कारों को लेकर मणिपुर जाता था।

वह मणिपुर में जुमा खान नाम के व्यक्ति को कार सौंप देता था, जो इंजन और चेसिस नंबर बदलकर फ’र्जी आरसी से उन्हें मणिपुर व नागालैंड में बेचता था।आरोपी अजीश खान से पूछताछ के बाद पुलिस मणिपुर पहुंची। वहां पर छापेमा’री में पुलिस को 10 कार बरा’मद हुईं। गि’रोह अब तक 100 से अधिक कार मणिपुर पहुंचा चुका है, लेकिन मणिपुर में काला दिवस मनाए जाने के कारण एएटीएस को स्थानीय पुलिस की मदद नहीं मिली। इस कारण एएटीएस वहां से और अधिक कारें बरा’मद नहीं कर सकी।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.