बिहार (Bihar) के छपरा (Chhapra) जिले में एक अ’जीबोगरीब खबर सामने आई है, जहां एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को सेतू (Bridge) से नीचे पानी में फें’क दिया. इससे वह गं’भीर रूप से घा’यल हो गई. स्थानीय लोगों ने महिला को पानी से निकाल कर पुलिस को सू’चना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को अ’स्पताल (Hospital) में भ’र्ती कराया है, जहां उसका इ’लाज चल रहा है. उसकी हा’लत गं’भीर बनी हुई है.जानकारी के मुताबिक, मा’मला सोमवार देर शाम की है. बताया जा रहा है कि युवती का नाम सीमा तिवारी है. सुनील तिवारी नाम के एक शख्स ने साढ़े तीन साल पहले ससुराल से भ”गा कर उससे शादी कर ली थी.
इसके बाद छपरा शहर के गुदरी में डेरा लेकर दोनों साथ में रह रहे थे. घा”यल महिला ने बताया कि सोमवार को उसकी त’बीयत अचानक ख’राब हो गई. इसी दौ’रान उसकी पति से किसी बात को लेकर ब’कझक हो गई. इसके बाद पति ने उ’पचार कराने के बहाने सीमा तिवारी को माझी के पास जयप्रभा सेतू से नीचे फें’क दिया. महिला के मुताबिक, उसे तीन साल का एक पुत्र भी है. उसने कहा कि उसको नदी में फें’कने के बाद प्रेमी बच्चे को ले भा’ग गया. फिलहाल, युवती का इलाज PHC में पुलिस की निगरानी में चल रहा है. उसकी स्थिति नाजुक बताई जाती है.
स्थानीय निवासी मनोज कुमार ने बताया कि अ’चानक कुछ लोगों ने एक महिला को जयप्रकाश सेतु से नीचे फेंक दिया. तभी नदी में मछली मा’र रहे लोगों ने महिला को देख लिया और उसकी तला’श करने लगे. मछुआरों ने महिला को सकुशल ब’रामद कर पुलिस को सूचना दी. वहीं, पुलिस का कहना है कि महिला के बयान पर प्रा’थमिकी द”र्ज की जाएगी और आ’रोपी को गि’रफ्तार करने के साथ ही महिला के बच्चे को भी ब’रामद किया जाएगा.
Leave a Reply