Breaking NewsCelebritiesLife Style

#MUMBAI; लता मंगेशकर की बि’गड़ी त’बियत, ब्रीच कैंडी अस्पताल में वेंटिलेटर पर है भ’र्ती, देखें..

स्वर कोकिला लता मंगेशकर अस्पताल में भ’र्ती हैं। बताया जा रहा है कि वह मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में वेंटिलेटर पर हैं। लता की हालत स्थिर लेकिन गं’भीर बनी हुई है। लता दीदी की सलामती और जल्द सेहतमंद होने की दुआएं लगातार मांगी जा रही हैं। सोशल मीडिया में भी सेलेब्रिटीज़ और फैंस दुआएं मांग रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक लता मंगेश्कर फे’फड़ों के गं’भीर इंफे’क्‍शन से जूझ रही हैं।इंटरनल मेडिसिन फिजिशन, डॉक्‍टर प्रतित समदानी ने टीओआई से बातचीत में बताया है, ‘उन्‍हें निमोनिया हुआ है। साथ ही लता का बायां वेट्रिकुलर भी फेल हो गया है। उनकी हाल’त अभी भी लगातार गं’भीर ही बनी हुई है। हालांकि पिछले कुछ समय में थोड़ा सुधार आया है। बायां वेट्रिकुलर ही हृदय को सबसे ज्‍यादा ऑक्‍सीजन देता है। शरीर के सामान्‍य और स्वस्थ तरीके से काम करने के लिए इसका ठीक होना बहुत जरूरी है

4.15 PM: सांसद और बीजेपी नेता राजीव प्रताप रूडी ने लता मंगेशकर के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। उन्होंने इस संबंध में एक ट्वीट किया।

3.30 PM: रिपोर्ट्स के मुताबिक, लता जी अभी भी ब्रीच कैंडी में भ’र्ती हैं। वो वेंटिलेटर पर हैं। अच्छी बात यह है कि उनकी हा’लत स्थिर है और उसमें सुधार है।

2:30 PM: हेमा मालिनी ने ट्वीट करके लता मंगेशकर के जल्द ठीक होने का कामना की। उन्होंने लिखा कि ईश्वर इस विकट प’रिस्थिति में उन्हें शक्ति दे।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.