BIHARBreaking NewsCRIMESIWAN

#SIWAN; नवविवाहिता की सं’देहास्पद स्थिति में मौ’त, घर के सभी लोग फ’रार, जानें…

बिहार (Bihar) के सीवान (siwan) जिले में एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां एक नवविवाहिता (Newly married) की सं’देहास्पद स्थिति में मौ’त हो गई है. घ’टना गुठनी थाना (Pillar station) क्षेत्र के मियागुंडी गांव की है. मृ’त महिला का नाम पूजा कुमारी है. इसकी शादी इसी साल जून महीने में संदीप राम से हुई थी. महिला की मौ’त के बाद से घर के सारे लोग फ’रार हैं. वहीं, इस घ’टना से आसपास के इ’लाके में स’नसनी फैल गई.सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई है. फिलहाल, पुलिस ने नवविवाहिता का श’व कमरे से बरा’मद कर लिया. साथ ही पुलिस ने श’व को क’ब्जे में लेकर पोस्टमा’र्टम के लिए भेज दिया है.

मामले की जांच शुरू कर दी गई है. नवविवाहिता के गले पर निशान मिले हैं. ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि नवविवाहिता की गला द’बाकर या फां’सी पर ल’टका कर ह’त्या की गई है.बता दें कि बीते 10 जुलाई को नालंदा जिले एक विवाहिता की ह’त्या कर दी गई थी. इस घ’टना से आसपास के इ’लाके में स’नसनी फैल गई थी. मा’मला बिहार थाना क्षेत्र स्थित सुंदरगढ़ मोहल्ले का था, जहां ससुराल वालों ने दहेज में बाइक और दो लाख रुपये नहीं देने पर विवाहिता को चा’कू मा’र कर मौ’त के घा’ट उतार दिया. कहा जा रहा था कि चा’कू मा’रने के बाद विवाहिता का गला भी द’बाया गया था. इधर परिजनों की सूचना के बाद घ’टनास्थल पर पहुंची पुलिस ने श’व को अपने क’ब्जे लेकर पोस्ट’मार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. बताया जाता है कि मृ’तिका अमित शर्मा की पत्नी सीमा कुमारी थी.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.