Breaking NewsCelebritiesEntertainmentHealth & WellnessLife Style

अमिताभ बच्चन की बि’गड़ी तबीयत, ये तस्वीर देख दुआ करने लगे फैन्स, बोलें- ‘गेट वेल सून बिग बी’

बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन की तबीयत ख’राब होने की खबरें आ रही हैं। अमिताभ ने शनिवार को खुद इसकी जानकारी दी थी और उसके बाद उन्होंने एक तस्वीर शेयर की है, जिससे लोग प’रेशान हो गए हैं। इस तस्वीर को देखने के बाद अमिताभ बच्चन के फैन उनकी तबीयत टीक होने की कामना कर रहे हैं और उन्हें गेट वेल सून बोल रहे हैं।अब आपको बताते हैं कि आखिर इस तस्वीर में ऐसा क्या है? दरअसल, अमिताभ बच्चन ने एक फोटो शेयर की है, जिसमें एक टीवी दिख रही है और उसमें फुटबॉल मैच चल रहा है।

तस्वीर को देखकर लगता है कि अमिताभ ने यह फोटो बैड पर बैठकर ली है, जिसमें उनके पैर भी दिखाई दे रहे हैं और सामने टीवी दिखाई दे रहा है। फोटो से पता चलता है कि यह किसी अस्पताल का रूम है और वहां से अमिताभ ने फोटो शेयर की है।शनिवार को तबीयत ख’राब की जानकारी देना और उसके बाद अस्पताल जैसी फोटो अपलोड करने के बाद लोग प’रेशान हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए अमिताभ बच्चन ने लिखा है- ‘द फोव्लर, मोजे और प्रीमियर लीग… पूरा दिन।’ माना जा रहा है कि अमिताभ बच्चन ने द फोव्लर का इस्तेमाल अस्पताल में इस्तेमाल होने वाले बैड के लिए किया है.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.