आभूषण निमार्ताओं की ओर से ग्राहकी कम आने से दिल्ली सरार्फा बाजार में शुक्रवार को सोना 200 रुपये टूटकर करीब ढाई सप्ताह के निचले स्तर 39,470 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया।औद्योगिक उठाव कम रहने से चांदी भी 985 रुपये लुढ़ककर 45,850 रुपये प्रति किलोग्राम बिकी जो पांच सप्ताह से अधिक का निचला स्तर है। दोनों कीमती धातुओं में लगातार चौथे दिन गिरावट दर्ज की गयी है।विदेशी बाजारों में सोना आज लगभग अपरिवर्तित रहा। सोना हाजिर 0.40 डॉलर की गिरावट के साथ 1,468.15 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। हालाँकि दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा 2.10 डॉलर की बढ़त के साथ 1,468.50 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गया।
बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध को लेकर समझौता होने की उम्मीद से पीली धातु दबाव में है। इस कारण मौजूदा सप्ताह में इसमें ढाई साल की सबसे बड़ी साप्ताहिक गि’रावट रही है। अधिकारियों ने गुरुवार को कहा कि पहले चरण का समझौता होने के बाद अमेरिका और चीन सीमा शुल्क में की गयी कटौती वापस ले सकते हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर 0.10 डॉलर की नरमी के साथ 16.97 डॉलर प्रति औंस पर रही। स्थानीय बाजार में सोना स्टैंडर्ड 200 रुपये की गि’रावट के साथ 39,470 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया जो 22 अक्टूबर के बाद का नि’चला स्तर है। सोना बिटुर भी इतना ही कमजोर होकर 39,300 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव बिका।
आठ ग्राम वाली गिन्नी 30,300 रुपये पर अपरिवर्तित रही। चांदी की औद्योगिक मांग कमजोर पड़ने से चांदी हाजिर 985 रुपये लुढ़ककर 01 अक्टूबर के बाद के निचले स्तर 45,850 रुपये प्रति किलोग्राम रह गयी। चांदी वायदा 1,379 रुपये का गोता लगाते हुये 44,280 रुपये प्रति किलोग्राम रह गयी। सिक्का लिवाली और बिकवाली गत दिवस के क्रमश: 920 रुपये और 930 रुपये प्रति इकाई पर टिके रहे।
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम …….39,300 रुपये
चांदी हाजिर प्रति किलोग्राम…..45,850 रुपये
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम…..44,280 रुपये
सिक्का लिवाली प्रति इकाई … 920 रुपये
सिक्का बिकवाली प्रति इकाई… 930 रुपये
गिन्नी प्रति आठ ग्राम…………. 30,300 रुपये
Share this post:
- Click to share on Facebook (Opens in new window)
- Click to share on WhatsApp (Opens in new window)
- Click to share on Telegram (Opens in new window)
- Click to share on Twitter (Opens in new window)
- Click to share on LinkedIn (Opens in new window)
- Click to print (Opens in new window)
- Click to email a link to a friend (Opens in new window)
Leave a Reply