Breaking NewsDELHI

#NCR; शहर में गं’दगी देख भ’ड़के CM खट्टर, कूड़ा उठाने वाली कंपनी पर ठों’का 25 लाख का भारी जु’र्माना…

दूसरी बार हरियाणा के मुख्यमंत्री बनने के बाद मनोहर लाल खट्टर पहली बार गुरुवार को अ’चानक गुरुग्राम पहुंच गए। वह सीधे ओल्ड जे’ल चौक पहुंचे। उन्हें वहां पर गं’दगी के ढे’र मिले। इस पर उन्होंने कू’ड़ा उठाने वाली ईकोग्रीन कंपनी पर 25 लाख रुपये जु’र्माना लगाने के निर्देश जारी कर दिए। उन्होंने बताया कि बार-बार यहां पर गंद’गी की शि’कायत मिल रही थी। इसी वजह से वह खुद यहां पहुंचे हैं। इसके अलावा सीएम ने विकास सदन के लघु सचिवालय का भी निरीक्षण किया। अधिकारियों को दोनों स्थानों पर जनता के लिए सुविधाएं बढ़ाने के निर्देश दिया. गुरुवार को शहर पहुंचे मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। ओल्ड जेल चौक पर पहुंचे तो उन्हें गंदगी मिल गई।

इस पर उन्होंने अधिकारियों से कू’ड़ा उठाने वाली जिम्मेदार कंपनी का नाम पूछा और जु’र्माना लगाने के निर्देश जारी कर दिए। उन्होंने कहा कि कंपनी को शहर से प्रतिदिन डोर-टू-डोर कू’ड़ा उठाने के साथ ही डंपिंग ग्राउंड से कू’ड़ा उठाना होगा। अगर इसमें लापरवाही सामने आई तो दोबारा से जु’र्माना लगाया जाएगा।मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरुग्राम से लगातार गंदगी की शि’कायतें मिल रही थी, यहां से प्रतिदिन कू’ड़े का उठान नहीं होता है। इससे आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ता है। उनके निरीक्षण में गुड़गांव के विधायक सुधीर सिंगला, भाजपा जिला अध्यक्ष भूपेन्द्र चैहान व अधिकारी मौजूद रहे।मुख्यमंत्री ने लघु सविचालय के सरल केंद्र का निरीक्षण किया। यहां पर उन्होंने टोकन आदि की व्यवस्था जानी। एक बुजुर्ग व्यक्ति ने उनसे बैठने की व्यवस्था न होने की शिकायत की तो उन्होंने जिला उपायुक्त को सरल बड़े स्थान पर बनाने अथवा दो कार्यालय बनाने के निर्देश दिए।

बोले, ऐसी व्यवस्था बने कि कोई भी व्यक्ति दोनों कार्यालयों से अपने प्रमाण पत्र बनवा सके। बता दें कि नए व्हीकल एक्ट के बाद से डाइविंग लाइसेंस बनवाने के साथ ही अन्य प्रमाण पत्र बनवाने वालों की भीड़ बढ़ी है। इससे सरल केंद्र के बाद तक लंबी लाइनें लग जाती हैं। महिलाओं के साथ ही बुजुर्गों को भी बैठने का स्थान नहीं मिल पाता।मुख्यमंत्री ने विकास सदन में अंत्योदय भवन का भी निरीक्षण किया। सबसे पहले वह काउंटर पर गए। पशुपालन विभाग की योजना का लाभ लेने के लिए पहुंचे लाभार्थी से बातचीत की और वहां कर्मचारी से योजना का लाभ देने संबंधी औ’पचारिकताएं पूरी करने को कहा। मुख्यमंत्री ने आपकी बेटी-हमारी बेटी योजना का लाभ लेने के लिए पहुंची लाभार्थी महिला से बात की और उसे इस योजना संबंधी प्रमाण पत्र भेंट किया।

अंत्योदय भवन में साइनेज व योजनाओं संबंधी जानकारी चस्पा करने के निर्देश दिए।मुख्यमंत्री ने नगर निगम आयुक्त अमित खत्री से कहा कि सफाई कार्यों व डपिंग ग्राउंड से कूड़ा उठाने की व्यवस्था के लिए वह एक अलग से कमेटी बनाएं। यह कमेटी डंपिंग प्वाइंट का निरीक्षण करेगी और कू’ड़ा उठावाएगी। डंपिंग प्वाइंटस से दिन में कम से कम एक बार कूड़ा उठाया जाना चाहिए। अगर कमेटी कहीं से भी कू’ड़ा न उठाने की रिपोर्ट देती है तो कंपनी पर का’र्रवाई की जाए।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.