वीडियो में देखा जा सकता है कि एक तरफ भी’ड़ पुलिस की गाड़ी को आग के ह’वाले करती है और फिर कुछ ही देर बाद मोनिका भारद्वाज और अन्य पुलिसकर्मियों के पीछे टू’ट पड़ती है। वहीं एक अन्य वीडियो में देखा जा सकता है कि जहां गाड़ियों को आग के हवाले किया गया है, वहां डीसीपी मोनिका भारद्वाज भी’ड़़ को समझाने की कोशिश करती दिख रही हैं, मगर भी’ड़ उन्हें ध’क्का देती हुई नजर आ रही है। गौरतलब है कि 2 नवंबर को तीस हजारी कोर्ट मे हुई पार्किंग को लेकर हुई झ’ड़प में कई वाहनों में तो’ड़फो’ड़ की गई और उनमें आ’ग लगा दी गई। इसमें कई पुलिस वाले और वकील घा’यल हो गए।
#DELHI; 30 हज़ारी कोर्ट मा’मला, इस नए वीडियो से पता चलता है कि मोनिका भारद्वाज के साथ हुई थी ब’दसलूकी..

Related tags :
Leave a Reply