Breaking NewsCRIMEDELHI

#DELHI; 30 हज़ारी कोर्ट मा’मला, इस नए वीडियो से पता चलता है कि मोनिका भारद्वाज के साथ हुई थी ब’दसलूकी..

तीस हजारी कोर्ट में 2 नवंबर को हुए दिल्ली पुलिस और वकीलों के साथ झ’ड़प के दो नए वीडियो सामने आए हैं। तीस हजारी कोर्ट में हुए झ’ड़प में जो एक वीडियो सामने आया है, उसे लेकर दा’वा किया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस की नॉर्थ डीसीपी मोनिका भारद्वाज से ब’दसलूकी की गई है। समाचार एजेंसी एएनआई ने यह वीडियो जारी किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे भी’ड़ मोनिका भारद्वाज के पीछे दौ’ड़ रही है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक तरफ भी’ड़ पुलिस की गाड़ी को आग के ह’वाले करती है और फिर कुछ ही देर बाद मोनिका भारद्वाज और अन्य पुलिसकर्मियों के पीछे टू’ट पड़ती है। वहीं एक अन्य वीडियो में देखा जा सकता है कि जहां गाड़ियों को आग के हवाले किया गया है, वहां डीसीपी मोनिका भारद्वाज भी’ड़़ को समझाने की कोशिश करती दिख रही हैं, मगर भी’ड़ उन्हें ध’क्का देती हुई नजर आ रही है। गौरतलब है कि 2 नवंबर को तीस हजारी कोर्ट मे हुई पार्किंग को लेकर हुई झ’ड़प में कई वाहनों में तो’ड़फो’ड़ की गई और उनमें आ’ग लगा दी गई। इसमें कई पुलिस वाले और वकील घा’यल हो गए।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.