शाम छह बजे महिला मसाज के लिए आई। करीब एक घंटे के बाद महिला युवती के बाथरूम में हाथ धोने चली गई। इसी दौरान युवती फ्लैट में काम के लिए आने वाली नौकरानी को काम के लिए समझाने लगी।महिला के जाने के बाद अगले दिन सोमवार सुबह युवती ऑफिस के लिए तैयार होने लगी। उसे बाथरूम में रखी हीरे की अंगूठी नहीं मिली। काफी खोजबीन के बाद भी जब युवती को अंगूठी नहीं मिली तो उसने सोसाइटी के कंट्रोल रूम में जाकर छानबीन की।
उसे पता चला कि मसाज करने के बाद महिला ने गार्ड रूम में अपना सामान रखा और बाहर चली गई। करीब पौने घंटे बाद वह ऑटो लेकर आई और गार्ड रूम में रखा सामान लेकर चली गई। युवती का आरोप है कि मसाज करने वाली महिला ने ही उसकी अंगूठी और अन्य जेवरात चुराए हैं। उसके बाद पुलिस को शि’कायत दी गई।
Leave a Reply