Breaking News

मुजफ्फरपुर में AES केस में बढ़ोतरी:दो और बच्चें में हुई पुष्टि, पीड़ितों की संख्या 68 पहुंची

मौसम में बदलाव होते ही मुजफ्फरपुर में एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (चमकी बुखार) का प्रकोप भी बढ़ने लगा है। बुधवार को एक और बच्चें में AES की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही अबतक जिले में कुल 68 बच्चों में AES की पुष्टि हो चुकी है।

जिसमे 40 बच्चें मुजफ्फरपुर ज़िले के मिले है। वही 28 बच्चे अन्य ज़िले के है। इसके साथ ही पीलिया,डायरिया,जुकाम खांसी से भी बच्चे पीड़ित हो रहे है। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है।

डॉ दीपक कुमार - एसकेएमसीएच के अधीक्षक

डॉ दीपक कुमार – एसकेएमसीएच के अधीक्षक

SKMCH के अधीक्षक डॉ दीपक कुमार ने बताया कि अभी तक हमारे यहाँ 68 मरीज भर्ती हुए है। जिसमे सभी बच्चों को डिस्चार्ज कर दिया गया है। एक बच्चा के परिजन स्वतः अपने बच्चे को ले गए। दो नए बच्चो में पुष्टि हुई है। अभी तक किसी मरीज की मौत नहीं हुई है। सब कुछ कंट्रोल में है। सभी दवाएं उपलब्ध है। सभी तरह की व्यवस्था पूर्ण है। सभी डॉक्टर्स पूरी लगन के साथ काम कर रहे है। हमलोग पूरी तरह से तैयार है।

Skmch अस्पताल

Skmch अस्पताल

बच्चों का रखे ख्याल

चिकित्सकों के मुताबिक, छोटे बच्चे हर चीज नहीं मांग सकते। ऐसे में बड़ों को ही उनका ख्याल रखना होता है। गर्मी में उन्हें उबालकर पानी दें। जिससे वह डायरिया से बचेंगे। इसके साथ ही यदि डायरिया या दस्त की शिकायत है, तो ओआरएस दिया जा सकता है। अधिक से अधिक पानी पिलाते रहे। घर में साफ सफाई भी बेहद जरूरी है। इन दिनों में मच्छर भी पनप जाते हैं। ऐसे में बच्चों का बचाव जरूरी है

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.