लॉकडाउन के बावजूद न’शे के तस्कर अपनी ह’रकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। लोहाघाट के नजदीक खूनाबोरा में पुलिस ने एक ऐसे शख्स को ध’र द’बोचा, जो लॉकडाउन के बीच अपने घर में चरस बना रहा था। उसके पास से एक किलो 300 ग्राम चरस और देशी-विदेशी श’राब की 24 पेटी बरामद हुईं। थानाध्यक्ष मनीष खत्री ने बताया कि पूछताछ में आरोपी जितेंद्र बोहरा ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान चरस को घर में तैयार किया गया था। आ’रोपी इस चरस को बेचने की फिराक में था, मगर इससे पहले ही मुखबिर से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने छापा मा’र उसके मंसूबों पर पानी फेर दिया। साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने आबकारी और महामारी अधिनियमों के तहत केस दर्ज किया है। उप निरीक्षक देवेंद्र मेहता के नेतृत्व में छापा मारने वाली टीम में मतलूब खान, मनोज बैरी, राकेश रौंकली, भुवन पांडेय व भुवन भारती शामिल थे। ::इनसेट :आबकारी विभा ने 131 बोतल शराब के साथ तीन को दबोचा ::

चंपावत। आबकारी विभाग ने ता’बड़तोड़ छापे मार तीन स्थानों से 131 बोतल देशी व विदेशी शराब दबोची है। बरामद हुई श’राब की कीमत करीब 65 हजार रुपये है। तीन आ’रोपियों को भी दबोचा गया है। चंपावत के आबकारी निरीक्षक गौरव जोशी ने बताया कि तीन जगह छापामा’र कार्यवाही कर ये कामयाबी मिली है। खेतीखान में भगवान सिंह के मकान के पीछे की गली में छापा मार छह पेटी विदेशी श’राब ब’रामद हुई है। मौराड़ी रोड में खीमानंद के पास से’ देशी श’राब के 122 पव्वै मिले हैं। इसी तरह बौतड़ी घाट में पुष्कर सिंह के पास से 148 पव्वै देशी श’राब ब’रामद हुई है। तीनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। टीम में दीपा फर्त्याल, भगवती, राजीव चंद शामिल थे।

Leave a Reply