Breaking News

साइनस के ऑपरेशन के बाद चली गई आंख की रोशनी:परिजन ने डॉक्टर पर लगाया लापरवाही का आरोप, अस्पताल में किया हंगामा

दरभंगा के बेंता स्थित पन्ना यूरो एन्ड ईएनटी अस्पताल में साइनस का इलाज कराने गई एक मरीज का आरोप है कि ऑपरेशन के बाद बायें आंख की रोशनी चली गई। इसके बाद मरीज के परिजन ने अस्पताल में जमकर बबाल काटते हुए इस घटना की लिखित शिकायत लहेरियासराय थाना में दी है। दरअसल, मधुबनी जिला के झंझारपुर थाना क्षेत्र के बेहट गांव निवासी रोगी सीमा राय उर्फ रेखा देवी के भाई अरुण कुमार राय ने बेता स्थित पन्ना यूरो एंड ईएनटी अस्पताल में डॉ. मोना सरावगी के यहां 19 नवम्बर को अपनी 52 वर्षीय बहन को साइनस के ऑपरेशन के लिए एडमिट कराया था। एडमिट करने से पहले डॉ. मोना सरावगी ने सभी प्रकार का जांच कराया गया। इसके बाद डॉक्टर ने कहा कि मरीज के दाहिने नाक का ऑपरेशन होगा। क्योंकि नाक में मांस भर गया है।

मरीज रेखा देवी के भाई अरुण कुमार राय ने कहा कि डॉक्टर की सलाह के बाद हम लोगों ऑपरेशन के लिए तैयार हो गए और डॉ. मोना सरावगी के नाक का ऑपरेशन कर दिया गया। ऑपरेशन बाद से के ही मेरी विधवा बहन की बाएं आंख का रोशनी समाप्त हो गया है। मरीज के भाई अरुण ने कहा कि आंख की रोशनी चले जाने के कारण उनकी बहन डिप्रेशन में चली गई है। उन्होंने कहा है कि उनकी बहन सिलाई कढ़ाई करके किसी प्रकार अपनी रोजी-रोटी चलाती थी। उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत उन्होंने थाना में किया है।

वही पन्ना यूरो एंड ई एनटी अस्पताल की डॉ. मोना सरावगी ने अपने ऊपर लगाए गए आरोप को निराधार बताते हुए कहा कि इस प्रकार के इलाज में काफी रिस्क होता है। मेडिकल साइंस के मुताबिक भी आंखों की रोशनी जाने का अंदेशा रहता है। वही डॉक्टर ने कहा कि ऑपरेशन से पहले इस बात की जानकारी रोगी एवं परिजन को दे दी गई थी। वही उन्होंने कहा कि ऑपरेशन के बाद जब मरीज की एक आंख की रोशनी चली गई तो हम लोगों ने तुरंत मरीज को आंख विशे पाषज्ञ केस भेजकर चेक करवाया। चेक अप के दौरान पता चला कि आंख में किसी प्रकार का समस्या नहीं है। 15 दिनों में आंख की रोशनी वापस आ जायेगी। वही उन्होंने कहा कि इलाज का खर्चा अस्पताल स्वयं वहन कर रही है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.