Breaking News

बालू लदे ट्रक ने दो को कु’चला:अहियापुर में युवक और रेवा रोड में महिला की गई जान, हाईवे पर हंगामा

दो सड़क हादसों में बालू लदे ट्रकों ने बुधवार की सुबह एक महिला और राजमिस्त्री को कुचल दिया। इस घटना में दोनों की मौके पर मौत हो गई। पहली घटना अहियापुर थाना के चंदन बखरी के समीप एनएच पर घटी। तेज रफ्तार बालू लदे ट्रक ने 25 वर्षीय राज मिस्त्री महेश मांझी को कुचल दिया।

वह चंदन बखरी निवासी विनोद मांझी का पुत्र था। महेश मांझी साइकिल से काम पर जा रहा था। हाईवे पार करने के दौरान हादसा हो गया। इससे मौके पर अफरातफरी मच गई। चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। उप चालक को स्थानीय लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। सूचना पर मृतक के पिता, पत्नी व अन्य परिजन मौके पर पहुंचे। मुआवजे की मांग को लेकर हाईवे जाम कर बवाल काटा।

पुलिस ने समझा-बुझाकर उन्हें शांत कराया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। साथ ही ट्रक को जब्त कर लिया। मृतक के चाचा धर्मेंद्र मांझी ने बताया कि महेश मांझी की शादी वर्ष 2018 में हुई थी। उसे दो बेटी है। वह प्रतिदिन मजदूरी करने शहर जाता था। इधर, थानेदार अरुण कुमार ने बताया कि परिजनों को आवेदन देने के लिए कहा गया है। डॉक्टर से दिखाने पति के साथ जा रही थी बबिता : दूसरी ओर सदर थाना के रेवा रोड स्थित यादव नगर गेट के समीप पति के साथ डॉक्टर से दिखवाने जा रही महिला को बालू लदे ट्रक ने रौंद दिया। इसमें महिला की मौत हो गई और पति घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने पति को जूरन छपरा स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। सरैया थाना के रेवा निवासी रंजीत सिंह पत्नी बबिता देवी (42 वर्ष) के साथ गांव से शहर आ रहे थे। दोनों ग्लैमर बाइक पर सवार थे। लोगों ने ट्रक चालक को पकड़ लिया। सदर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। ट्रक जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने मृतका के परिजनों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद परिजन एसकेएमसीएच पहुंचे। परिजनों के अनुसार, रंजीत सरैया थाना के अंबारा चौक पर कपड़ा दुकान चलाता है। उसे तीन बच्चे हैं। दो बेटी और एक बेटा है। इधर, थानेदार सत्येंद्र मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार ट्रक चालक की पहचान पटना के उपेंद्र कुमार के रूप में हुई है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.