बिहार में धीरेंद्र शास्त्री की हनुमंत कथा का रंग ऐसा चढ़ा कि कोई मीरा तो कोई श्याम बन गया। बाबा के भजन ने लोगों को थिरकने पर मजबूर कर दिया। जिस उम्र में सहारे की जरूरत होती है, उस उम्र में जमकर डांस किया। भक्ति रस में डूबे श्रद्धालु 5 दिनों तक जमकर झूमे। महिलाएं हो या पुरुष हर कोई भक्ति की गंगा में बहकर अपना सुध बुध खोता दिखा।
बाबा की भक्ति…कोई मीरा तो कोई बन गया श्याम:5 दिनों तक भजन पर खूब झूमे श्रद्धालु

Leave a Reply