Breaking News

रक्सौल में सेल्स की ट्रेनिंग लेने गई 21 युवक-युवतियां भागी:सद्भावना एक्सप्रेस से जीआरपी ने पकड़ा

पूर्वी चंपारण के रक्सौल में प्रशिक्षण कैंप में सेल्स की ट्रेनिंग ले रही युवती के साथ यौन शोषण मामले के खुलासे के बाद वहां प्रशिक्षण ले रहें 21 युवक-युवती भाग निकले। गुप्त सूचना के आधार पर मुजफ्फरपुर जीआरपी ने सभी को रक्सौल से आनंद बिहार जाने वाली सदभावना एक्सप्रेस से पकड़ा। जीआरपी पोस्ट पर लाकर गहनता से पूछताछ की गई। रेल एसपी डॉ. कुमार आशीष भी जीआरपी पोस्ट पहुंचकर सभी युवक-युवतियों से पूछताछ की। इसके बाद रक्सौल थानेदार से भी मामले की जानकारी ली, जिसके बाद रेल एसपी ने मुजफ्फरपुर के प्रभारी डीएम आशुतोष द्विवेदी से संपर्क कर महिला हेल्प लाइन की काउंसलर को बुलाया। साथ ही युवतियों की काउंसिलिंग करायी। इसके बाद सभी के परिजनों को इसकी जानकारी दी। जब तक परिजन जीआरपी नहीं पहुंचते सभी युवतियों को खबड़ा स्थित शांति कुटीर भेजा गया है। वहीं युवकों को पोस्ट पर ही रखा गया है। इस बीच रेल डीएसपी मुख्यालय अतनु दत्ता और जीआरपी प्रभारी दिनेश कुमार साहू ने भी गहनता से मामले में पूछताछ की।

महिला हेल्प लाइन ने की काउंसिलिंग

पटना और मुजफ्फरपुर की महिला हेल्प लाइन की टीम ने युवतियों से मैराथन काउंसिलिंग की। उनसे जानने का प्रयास किया कि वे लोग वहां से क्यों भाग रहें थे। इसकी स्पष्ट जानकारी उनलोगों को नहीं दिया गया। मुजफ्फरपुर में पकड़ाये जाने वालों में झारखंड जामताड़ा की आठ युवती और एक युवक, देवघर के दो युवक, दुमका की एक युवती, पाकुड़ के एक युवक के अलावा बिहार के पूर्णिया से एक युवक, जमुई की तीन-तीन युवक-युवती और लखीसराय का एक युवक शामिल था।

डेढ़ माह से सभी ले रहें थे ट्रेनिंग

बताया जाता कि पूछताछ में युवक-युवती ने रेल एसपी को बताया कि वे लोग करीब डेढ़ माह पूर्व रक्सौल सेल्समैन का प्रशिक्षण लेने आए थे। इसे लेकर सात से आठ हजार रुपये भी दिए। बदले में कुछ को एक-एक हजार रुपए भी दिए गए। इस बीच उनलोगों के साथ रह रही एक युवती ने यौन शोषण को लेकर शिकायत कर दी, जिसके बाद वे लोग वहां से भाग निकले।

क्या कहते हैं रेल एसपी

वहीं इस मामले में रेल एसपी डॉ. कुमार आशीष ने बताया कि सदभावना एक्सप्रेस से 12 युवती और 09 युवकों को डिटेन किया गया है। मामला रक्सौल स्थित एक आयुर्वेदिक कंपनी से जुड़ा है। कंपनी में काम करने वाली युवती ने रक्सौल थाने में यौन शौषण से संबंधित प्राथमिकी भी दर्ज करायी हुई है। उसकी जांच की जा रही है। इसबीच ये सभी वहां से रात की अंधेरे में भाग निकले। जिसे मुजफ्फरपुर जंक्शन पर पकड़ा गया है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.