भागलपुर जिले के सुल्तानगंज प्रखंड स्थित अबजूगंज चौक समीप अज्ञात अपराधियों ने एक स्कॉर्पियो के ड्राइवर पिंटू दास को गोली मार दी। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। वहीं गोली लगने से घायल चालक को स्थानीय लोगों ने सुल्तानगंज अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने नाजुक स्थिति को देखते हुए भागलपुर के मायागंज अस्पताल भेज दिया। भागलपुर लाने के दौरान रास्ते में ही चालक पिंटू दास की मौत हो गई।
अपराधियों की पहचान में जुटी पुलिस
घटना का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। घटना के बाबत बताया जा रहा है कि मृतक पिंटू दास भाड़े की स्कॉर्पियो गाड़ी का चालक था, जो कल रात बरियारपुर एक शादी समारोह की बुकिंग में गया था। आज सुबह वह वापस सुल्तानगंज अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान सुलतानगंज थाना क्षेत्र के अज्जू गंज चौक समीप अज्ञात अपराधियों ने हाथ देकर उसकी गाड़ी रुकवाई और बिना कुछ बोले पिंटू दास को गोली मार दी। वहीं वारदात को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी बाइक पर सवार होकर भाग गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच सीसीटीवी फुटेज और आसपास मौजूद लोगों से पूछताछ करने में जुटी हुई है हालांकि अब तक घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। वहीं इस घटना से मृतक के परिजनों का कोहराम मचा हुआ है। पुलिस घटना में शामिल अपराधियों की पहचान और उसकी गिरफ्तारी के लिए जुटी हुई है।
Leave a Reply