बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने अपनी बेटी कात्यायनी के साथ रील बनाई है। तुम इतनी क्यूट क्यूं हो…तुम्हारी नजर उतारूं..। इस गाने के साथ तेजस्वी ने 18 सेकंड का वीडियो फेसबुक पर शेयर किया है। वीडियो शेयर कर तेजस्वी ने लिखा है कि बेटियां उस घर में होती है जो घर भगवान को पसंद होता है।

बेटी कात्यायनी को लाड़ करते तेजस्वी यादव।
इस रील में तेजस्वी बेटी कात्यायनी को सीने से लगा हुए हैं। कात्यायनी पिता तेजस्वी के सीने पर आराम से सो रही है। तेजस्वी उसे लाड़ कर रहे हैं।
28 मार्च को हुआ था कात्यायनी का जन्म
बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव इसी साल 28 मार्च को पिता बने थे। उस वक्त लालू यादव और राबड़ी देवी अपनी पोती को देखने अस्पताल पहुंचे थे। लालू ने पोती को गोद में लेने की तस्वीरें भी शेयर की थीं।
लालू प्रसाद ने लिखा था- अपने बच्चे के बच्चे को प्रथम बार गोद में लेना अद्भुत, रोमांचक, सुखद और मंत्रमुग्ध करने वाला पल होता है। उन्होंने इससे पहले एक और ट्वीट किया। जिसमें लिखा- कभी-कभार अनुभूति होती है कि नाती-पोती आपकी आत्मा का भी थोड़ा सा हिस्सा आपसे ले लेते हैं।
Leave a Reply