Breaking News

गया में पिता ने की अपने जुड़वा बच्चों की ह’त्या:अवैध संबंध के शक में पत्नी को पी’टा, 4 माह के बच्चों को जमीन पर पटका

गया में एक पिता ने अपने जुड़वा बच्चे को पटक कर मौत के घाट उतार दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी देवेश शर्मा फरार हो गया। घटना मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के रोड नंबर 5 की है। आरोपी ने बुधवार की रात पत्नी पर अवैध संबंध का आरोप लगा उसकी पिटाई कर दी। इसके बाद बच्चों को जमीन पर पटक दिया।

मरने वाले दोनों बच्चे 4 महीने के थे। इधर, घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया। आरोपी ऑटो चलता है और अपनी पत्नी के साथ भी मारपीट करता है।

मृतकों की मां मां रानी देवी ने बताया कि वो पति के छोटे भाई को वो बुधवार की रात खाना दे रही थी। पति को यह नगवार गुजरा और अवैध संबंध का आरोप लगा मेरी बेरहमी से पिटाई कर दी। मेरे मांग का सिंदूर भी वह जबरन धोने लगा। इसके बाद जमीन पर जुड़वा बच्चों को पटक कर मार डाला। फिर आरोपी फरार हो गया।

रानी देवी (पीले शूट में) ने बताया कि पति शराब पीता है और घर में कलह करता है।

रानी देवी (पीले शूट में) ने बताया कि पति शराब पीता है और घर में कलह करता है।

रानी देवी ने बताया कि देवेश शर्मा शराब पीता है और घर में कलह करता है। शादी वर्ष 2020 में हुई। रानी देवी ने बताया कि पहले उसने मुझे मारपीट करना शुरू कर किया और फिर मुझे उसने पटक दिया। यही नहीं मेरे जुड़वा बच्चों की भी पटक कर हत्या कर दी।

थानाध्यक्ष शैलेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। वहीं, विधि व्यवस्था एसडीपीओ मोहम्मद खुर्शीद आलम ने बताया कि फिलहाल इस तरह की बड़ी घटना करने वाला आरोपित पिता फरार हो गया है। उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। जल्द ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.