Breaking News

14 मई को होगी मध निषेध सिपाही भर्ती परीक्षा:58 स्टैटिक दंडाधिकारी

केंद्रीय चयन पर्षद सिपाही भर्ती द्वारा मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग में मद्य निषेध सिपाही के पद पर नियुक्ति हेतु लिखित परीक्षा का आयोजन 14 मई (रविवार) को एक पाली में किया जाएगा। परीक्षा सुबह 10:00 बजे से दोपहर के 12:00 बजे तक एक पाली में आयोजित की जाएगी।

29 परीक्षा केंद्रों पर होगी परीक्षा

प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर एक केंद्र ऑब्जर्वर एवं दो-दो स्टैटिक दंडाधिकारी तथा पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किए गए हैं। परीक्षा के स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त वातावरण में आयोजन को लेकर 14 गश्ती दल दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किए गए हैं। साथ ही 6 वरीय पदाधिकारी उड़नदस्ता दल दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किए गए हैं। जो लगातार विभिन्न सम्बद्ध परीक्षा केंद्रों के बीच भ्रमणशील रहते हुए स्वच्छ परीक्षा का संचालन सुनिश्चित कराएंगे।

परीक्षा के सुगम संचालन हेतु जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष बनाया गया है। नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या- 06112-235288 है। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी शिक्षा को नियंत्रण कक्ष का वरीय प्रभारी पदाधिकारी के रूप में नामित किया गया है। साथ ही नियंत्रण कक्ष में सुरक्षित दंडाधिकारी की भी प्रतिनियुक्ति की गई है। सभी पदाधिकारियों को केंद्रीय चयन पर्षद द्वारा परीक्षा के संचालन को लेकर निर्गत निर्देशों का अक्षरश: अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है। सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को संबंधित परीक्षा केंद्र पर पूर्वाहन 7:00 तक अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है।

संपूर्ण परीक्षा अवधि में सभी परीक्षा केंद्रों पर सतत वीडियोग्राफी कराई जाएगी। संपूर्ण परीक्षा अवधि में परीक्षा केंद्रों के 500 गज परिधि में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू रहेगी। परीक्षा के आयोजन के अवसर पर जिला मुख्यालय बिहार शरीफ में यातायात व्यवस्था सुगम बनाये रखने को लेकर अलग से दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त किया गया है।

यहां बनाए गए हैं सेंटर

नालंदा कॉलेज, सोगरा कॉलेज, किसान कॉलेज, केएसटी कॉलेज, पीएमएस कॉलेज,सरदार पटेल मेमोरियल कॉलेज, आरपीएस स्कूल कचहरी, सदर आलम स्कूल, डैफोडिल स्कूल, आदर्श स्कूल, कैरियर पब्लिक स्कूल, टाउन हाई स्कूल, नेशनल स्कूल शेखाना, डीएवी, कैंब्रिज, जवाहर कन्या, एसएस बालिका, गुरुकुल, देवशरण महिला कॉलेज, पीसीपी, बड़ी पहाड़ी, राजकीय कन्या हाई स्कूल, रोज मैरी, सोगरा हाई स्कूल, आशा मेमोरियल हाई स्कूल, ब्रिलियंट कान्वेंट स्कूल में सेंटर बनाया गया है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.